कोहरे के बीच झांके सूर्यदेव, ठंड से लोगों को मिली राहत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 4, 2026

कोहरे के बीच झांके सूर्यदेव, ठंड से लोगों को मिली राहत

18 डिग्री अधिकतम और नौ डिग्री न्यूनतम तापमान किया गया रेकार्ड

पांच दिनों तक लगातार धूप न खिलने की वजह से बढ़ा ठंड का असर

बांदा, के एस दुबे । दिसंबर माह के आखिरी दिनों से लेकर रविवार तक में पांचवें दिन कोहरे के बीच से सूर्यदेव झांके। इसकी वजह से लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिली। लोगों ने गली मोहल्लों और अपने घर की छतों में करीब दो घंटे तक खिली धूप सेंकी। लगातार कोहरे की धुंध छाई रहने और शीतलहरी के चलते ठंड में इजाफा हो रहा है। हालांकि शाम होते ही एक बार फिर से मौसम ठंडा हो गया। लोग अपने घरों में दुबक गए और आग जलाकर किसी तरह से अपना ठंड से बचाव किया। शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका की ओर से जलाए जा

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के बीच लाइट जलाकर गुजरता वाहन।

रहे अलावों से भी राहगीरों ने ठंड से अपना बचाव किया। सुबह के समय कोहरे की धुंध होने की वजह से हाइवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर चालक वाहनों की लाइट जलाकर रेंगते हुए नजर आए। कई दिनों तक कोहरे की धुंध छाई रहने और पछुवा हवाओं के चलने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरे के चलते शीतलहरी के चलते लोग ठिठुर उठे। इसकी वजह से लोगों ने अलाव का सहारा लिया। अपने घरों में भी लोग अलाव जलाकर बदन सेंकते हुए नजर आए। इधर, कोहरे की धुंध के कारण रेल यातायात और सड़क यातायात पर भी बुरा असर पड़ा। रोडवेज बसें जहां समय से गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो सकीं, वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से भी यात्रियों को परेशान होना पड़ा। दिसंबर माह के आखिरी दिनों से लेकर रविवार तक में लगातार दूसरी
शहर स्थित पार्क में धूप खिलने पर झूला झूलते बच्चे।

बार धूप खिली। रविवार को धूप पांच दिन बाद खिली। लगातार मौसम में हो रहे परिवर्तन की वजह से लोग परेशान हैं। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानकि डॉ. दिनेश शाहा ने बताया कि पछुवा हवाओं के चलने की वजह से ठंड में इजाफा हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी भी ठंड बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक रविवार को गुनगुनी धूप खिलने की वजह से एक डिग्री तापमान चढ़कर 18 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। उन्होंने पूर्वानुमान जाहिर करते हुए कहा कि अभी तीन-चार दिनों तक कोहरा छाए रहने और ठंड में इजाफा होने की संभावना है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages