खरगुसरांय को हराकर क्वाटर फाइनल में पहुंची उन्नाव टीम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 7, 2026

खरगुसरांय को हराकर क्वाटर फाइनल में पहुंची उन्नाव टीम

उन्नाव टीम के खिलाड़ी श्रेयस को मिला मैन ऑफ द मैच

फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां विकास खंड स्थित रेवाड़ी चौराहे पर यूनिटी फ्रेंड ग्रुप द्वारा आयोजित विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्नाव टीम ने खरगुसराय को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच 14-14 ओवरों का खेला गया। टॉस जीतकर उन्नाव टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खरगुसराय टीम 13.4 ओवरों में 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। खरगुसराय की ओर से गोलू ने 17 गेंदों में दो चौके व एक छक्का लगाते हुए 17 रन बनाए, जबकि हार्दिक ने 10 गेंदों में एक छक्का व तीन चौके की मदद से 22 रन का योगदान दिया। उन्नाव टीम की

मैदान में मैच खेलते खिलाड़ी।

गेंदबाजी शानदार रही। श्रेयस ने 3 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं गौरव ने 3 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। मंगल को 3 ओवरों में 2 विकेट तथा ऋतिक को 2 ओवरों में 2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उन्नाव टीम ने 11 ओवरों में 4 विकेट खोकर 100 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। उन्नाव की ओर से गौरव ने 13 गेंदों में दो छक्के व तीन चौके लगाकर 28 रन बनाए, जबकि श्रेयस ने 15 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाकर नाबाद 39 रनों की शानदार पारी खेली। खरगुसराय टीम की ओर से विकास ने 2 ओवरों में 15 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए, जबकि अमन को 2 ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट मिला। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्नाव टीम के खिलाड़ी श्रेयस को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages