फतेहपुर, मो. शमशाद । केंद्र सरकार के अधीन चल रही महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा नाम बदल कर जी राम जी करने एवं उसके बजट का चालीस प्रतिशत भार राज्य सरकारों पर डालने की प्रक्रिया का विरोध कर रही कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आरिफ खान को जिला कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। उक्त नियुक्ति से जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी, शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा,
![]() |
| जिला कोआर्डिनेटर आरिफ खान। |
जिला उपाध्यक्ष माधुरी रावत, शेख एजाज अहमद, राजेंद्र शुक्ला, कानपुर कांग्रेस कोऑर्डिनेटर कलीम उल्ला सिद्दीकी, पार्टी प्रवक्ता ई देवी प्रकाश दुबे, रामनरेश महाराज, शिवाकांत तिवारी, उदित अवस्थी, राजेंद्र लोधी, सैयद सहाब अली, हिदायत उल्ला खां, ओम प्रकाश कोरी, नजमी कमर, शकीला बानो, वकील खान, आदित्य श्रीवास्तव, निजामुद्दीन ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई प्रेषित की है।


No comments:
Post a Comment