बांदा सदर में सपा समर्थित समेत एक निर्दलीय ने भरा पर्चा
अतर्रा समेत मटौंध, तिंदवारी व नरैनी में एक-एक नामांकन
बांदा, के एस दुबे । नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शुक्रवार को काफी हलचल मची रही। नामांकन स्थल पर कौन दावेदार पहुंच रहा है, इसको लेकर लोगों की निगाहें लगी रहीं। शुक्रवार के अध्यक्ष पद के लिए बांदा नगर पालिका में जहां सपा समर्थित प्रत्याशी समेत दो लोगों ने नामांकन कराया। वहीं नगर पालिका अतर्रा, मटौध, तिंदवारी व नरैनी में एक-एक प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। जबकि सदस्य पद पर 21 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। अब तक अध्यक्ष पद पर सात व सदस्य पद पर 31 नामांकन हो चुके हैं। शुक्रवार को अध्यक्ष पद पर 22 व सदस्य पद पर 118 दावेदारों ने पर्चे खरीदे। अब तक अध्यक्ष पद पर 222 व सदस्य पद पर 837 प्रत्याशी पर्चा खरीद चुके हैं।
अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने जाती सपा प्रत्याशी गीता मोहन साहू |
शहर के जीआईसी इंटर कालेज में नगर पालिका बांदा व नगर पंचायत मटौंध और तिंदवारी के नामांकन दाखिल हो रहे हैं। सुबह 11 बजे से ही यहां प्रत्याशी और समर्थकों की भीड़ जुटने लगती है। शुक्रवार को सपा समर्थित गीता मोहन साहू व निर्दलीय उर्मिला यादव पत्नी बसंतू यादव ने बांदा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए एक-एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि नगर पालिका अतर्रा, नगर पंचायत मटौंध, तिंदवारी और नरैनी में भी अध्यक्ष पद पर एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया। जबकि सदस्य पद पर बांदा नगर पालिका में सात, अतर्रा में 9, बबेरू व नरैनी में 2-2, बिसंडा में 1 प्रत्याशी ने पर्चा भरा। अब तक अध्यक्ष पद में सात व सदस्य पद में 31 नामांकन दाखिल हुए। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को अध्यक्ष पद पर 22 व सदस्य पद पर 118 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई। जिनमें बांदा में अध्यक्ष दो, सदस्य 29, अतर्रा में अध्यक्ष सात, सदस्य 18, मटौंध में अध्यक्ष 3, सदस्य 12, तिंदवारी में अध्यक्ष 3, सदस्य 4, बबेरू में सदस्य 17, नरैनी अध्यक्ष 3, व सदस्य 17, ओरन में अध्यक्ष 2, सदस्य 11, बिसंडा में अध्यक्ष पद पर 2 व सदस्य पद पर 10 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे। अब तक अध्यक्ष पद पर 222 व सदस्य पद पर 837 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जीआईसी समेत सभी नामांकन स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। बैरियर के पास ही समर्थकों की भीड़ रोक ली गई केवल प्रत्याशी व प्रस्तावकों को ही अंदर जाने दिया गया।
No comments:
Post a Comment