शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 21, 2023

शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप

कचहरी रेलवे क्रासिंग के समीप हुआ अग्निकांड 

खबर पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने बुझाई आग 

बांदा, के एस दुबे । शुक्रवार की शाम को शहर की कचहरी रेलवे क्रासिंग के पास स्थित डा. मणि श्रीवास्तव के अस्पताल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने एकबारगी विकराल रूप धारण कर लिया। आग की उठ रही लपटों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। खबर पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। हालांकि कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया। इससे आग पूरी तरह से बुझ गई। 

पुल के नीचे जमा लोगों की भीड़

कचहरी रेलवे क्रासिंग के पास स्थित डा. मणि श्रीवास्तव के अस्पताल में शुक्रवार की शाम को शार्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई। आग ने पहले पेड़ को अपनी चपेट में लिया, इसके बाद अस्पताल की छत में पड़ी सूखी लकड़ियों और पत्तियां जल उठीं। अग की बड़ी लपटें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। अस्पताल में मौजूद कर्मचारी बाहर भाग निकले। भीड़ के बीच में मौजूद रहे लोगों ने मोबाइल के जरिए फायर सर्विस और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने वायरलेस के जरिए फायर सर्विस को सूचना दी। तकरीबन 10 मिनट के अंदर ही फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंची और पानी की बौछार करते हुए आग पर काबू पाया। हालांकि 10 से 15 मिनट के
अस्पताल की छत में धू-धूकर जलती आग

अंदर ही मौसम का मिजाज भी एकबारगी बदल गया और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया। बारिश हो जाने से आग पूरी तरह से बुझ गई। अस्पताल के कर्मियों का कहना है कि गेट के पास लगे बिजली के पोल में शार्ट सर्किट हुआ, धुआं उठने के साथ ही अचानक आग लग गई। पेड़ में आग लगने के साथ ही छत पर उगे झाड़-झंखाड़ पर भी आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि अग्निकांड के कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन आग अगर और विकराल होती तो भारी नुकसान हो सकता था। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages