परिजनों ने पुलिस के प्रति किया धन्यवाद ज्ञापित
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर जारी आपरेशन मुस्कान के क्रम में चैकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग ने परिक्रमा में परिजनों से बिछड़ी सात वर्षीय बालिका कु अंजली को सी-प्लान एप का प्रयोग कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। ज्ञात है कि चैकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग से गुरुवार को दोपहर डेढ बजे परिक्रमा मार्ग चैकी के पास सात वर्षीय बालिका कु अंजली मिली। अपने पिता का नाम मोनू पाल व गांव का नाम बरिया बताया। चैकी प्रभारी हरिशचन्द्र मिश्रा की टीम तत्काल बुद्धि कौशल का प्रयोग कर सी-प्लान एप से बरिया
प्रधान से वार्ताकर कु अंजली पिता मोनू पाल को बच्ची के खोने सम्बन्धी जानकारी दी। कु अंजली के पिता ने बताया कि पुत्री अपनी बुआ व भाई के साथ परिक्रमा लगाने गई थी। मोनू पाल ने फोन से बहन श्रीमती सुन्नी को अंजली के बारे में बताया। अंजली की बुआ श्रीमती सुन्नी व भाई प्रीतम पाल चैकी परिक्रमा मार्ग आये। अंजली के खो जाने की जानकारी न होने की बात कही। चैकी प्रभारी ने अंजली को उसकी बुआ श्रीमती सुन्नी व भाई प्रीतम पाल के सुपुर्ग किया। पुलिस की सक्रियता से अंजली के परिजनों से मिलने पर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। टीम में चैकी प्रभारी हरिशचन्द्र मिश्र, दीवान शिवकरण, महिला सिपाही सोनी मिश्रा शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment