पूर्व चेयरमैन साथियों समेत कांग्रेस में हुए शामिल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 20, 2023

पूर्व चेयरमैन साथियों समेत कांग्रेस में हुए शामिल

जिलाध्यक्ष ने ग्रहण कराई कांग्रेस की सदस्यता 

बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतर्रा नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अपने सैकड़ों साथियों के साथ गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। अतर्रा नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष कल्लूराम जाटव व पूर्व अध्यक्ष पुष्पा जाटव ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस में जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे व वरिष्ठ नेताओं के समक्ष सदस्यता ग्रहण की। श्री जाटव ने कहा मैं सेवादल कांग्रेस का प्रशिक्षित सिपाही हूं। यह मेरी घर वापसी हो रही है। वह अपने घर वापसी पर गर्व महसूस कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने कहा सच्चा समाजवाद सिर्फ कांग्रेस में ही है। पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्र ने सभी भूले बिसरे साथियों को अब घर वापसी कर कांग्रेस में आ जाना चाहिए, तभी अच्छे दिन आएंगे। उन्होंने कहा सही मायने में समाजवादी मूल्यों की रक्षा सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है और करती आ रही है। कांग्रेस में शामिल होने वालों में बांदा नगर पालिका की

पूर्व चेयरमैन को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराते जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू

पूर्व सभासद रानी देवी श्रीवास, अतर्रा के पूर्व सभासद पप्पू नामदेव, पप्पू पटेल, दिल्लीपति, राम प्रकाश पंत, अनूप कुमार भरसिहा, कामता प्रसाद जाटव, राजू शुक्ला, वैभव गुप्ता, सोनू गुप्ता सहित एक सैकड़ा लोग रहे। इस अवसर पर भगवानदीन गर्ग, सन्तोष कुमार द्विवेदी, बी लाल, केपी सेन, तथा अतर्रा नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, अर्जुन मिश्रा, लालबाबू सिंह, गौरीशंकर गुप्ता, आशीष गुप्ता, अविरल पांडे सोम, त्रिभुवन सिंह, रमेश साहू, मुकेश कोटार्य, बाबादीन सोनी, प्रभाकर पांडे, शब्बीर सौदागर, अशोक वर्धन कर्ण, अफसाना बेगम, डा. सीताराम कमांडो, धीरेंद्र सिंह पटेल, केशव पाल, सैय्यद वारिस अली, सुखदेव गांधी, शिवबली सिंह, अली बक्श, बशीर भाई, इस्लाम सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages