अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराकर प्रारंभ कराएं संचालन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 20, 2023

अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराकर प्रारंभ कराएं संचालन

आयुक्त ने मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में दिए निर्देश 

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त आरपी सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय में अटल आवासीय विद्यालय की मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उप श्रमायुक्त ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों व कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनके बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के दृष्टिगत श्रम विभाग के अधीन बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराकर शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा-6 के बच्चों का चयन परीक्षा के माध्यम से करके संचालन प्रारम्भ किया जाना है।

बैठक को संबोधित करते आयुक्त आरपी सिंह

बैठक में आयुक्त श्री सिंह ने आगामी 15 से 30 मई, 2023 के मध्य में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-6 में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया को समय से सम्पादित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा एक नोडल अधिकारी नामित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षार्थियों की प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करने तथा प्रवेश परीक्षा का प्रचार-प्रसार कराने तथा परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों को श्रम कार्यालयों एवं सभी खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने के पश्चात भरे गये प्राप्त फार्मों को सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कराते हुए एबीएसए कार्यालयों के द्वारा बीएसए कार्यालय में जमा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भरे गये आवेदन पत्रों को श्रमिकों की पात्रता की जांच एवं छटनी उप श्रम आयुक्त कार्यालय के माध्यम से कराये जाने एवं अनाथ बच्चों के आवेदनों की जांच एवं छटनी जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी के माध्यम से कराये जाने एवं बायोडाटा दो प्रतियों में तैयार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रवेश परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराये जाने के लिए कार्यवाही किये जाने के निर्देश उप श्रमायुक्त को दिये। उन्होंने परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार कराने एवं प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों की समस्त व्यवस्था एवं कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाये जाने आदि के कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में भी जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को तेज गति के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थायें शुद्ध पेयजल, विद्युत की व्यवस्था तथा अन्य कार्यों समयबद्धता के साथ कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में बताया गया कि कक्षा-6 के लिए प्रवेश परीक्षा दो घण्टे की आयोजित की जायेगी, जिसमें मानसिक क्षमता परीक्षण, अंक गणित परीक्षण एवं भाषा परीक्षण से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न तीन खण्डों में होंगे। बैठक में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, उप श्रमायुक्त एके सिंह, बेसिक शिक्षाधिकारी सहित मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages