अधिकारियों व कर्मचारियों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 22, 2023

अधिकारियों व कर्मचारियों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

26 से 29 अप्रैल तक दिया जायेगा द्वितीय प्रशिक्षण

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु ईएसडी साफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइज्ड पद्धति से अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने हेतु साफ्टवेयर पर फीड डाटा का द्वितीय रेडमाइजेशन एनआईसी कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति की उपस्थिति में हुआ। 

एनआईसी में द्वितीय रेंडमाइजेशन पर मौजूद डीएम व अन्य।

रेंडमाइजेशन के उपरांत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय शांतीनगर में दिया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0 एवं न0नि0)/मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/न्यायिक) विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आरएस गौतम, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages