शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 19, 2023

शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

जुलूस में किसी भी प्रकार के अस्त्र, शस्त्र के प्रदर्शन पर रहेगा प्रतिबन्ध 

परम्परागत तरीके से मनाएं मोहर्रम का त्यौहार, नई परम्परा न शुरू करें

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी मोहर्रम, कांवण यात्रा आदि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग एवं कुशलता से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम को मिलजुल कर गतवर्षों की भांति शान्तिपूर्ण ढंग से मनाएं। उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं, पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी को साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति के लिए निर्देशित किया। विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति बहाल रहे तथा जुलूस वाले मार्ग में विद्युत तारों को ठीक करायें एवं जुलूस के रास्ते में जहां कहीं पर सड़क टूटी हो या गड्ढा हो उसकी मरम्मत लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल करायी जाए। उन्होंने पेयजल सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल संबंधित सारी व्यवस्थायें चुस्त-दुरस्त कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो अपनी तहसील के उप जिलाधिकारी व थानाध्यक्ष को तत्काल अवगत कराएं। 

बैठक के दौरान मौजूद जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल, एसपी व अन्य

उन्होंने निर्देशित किया कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अभियान चलाकर शहर में विचरण कर रहे अन्ना गौवंश एवं सुअरों को बाडे़ में बन्द करायें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वह एक बार पुनः अपने क्षेत्र के जुलूस मार्गों का एवं ताजिया रखे जाने वाले स्थानों का निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि गत वर्षों की भांति ताजिये की लम्बाई इत्यादि का ध्यान रखा जाए, अधिक ऊचाई से ताजिये न रखें। उन्होंने कहा कि जिस तरह अपने जनपद में गंगा-जमुनी तहजीब की परम्परा रही है, उसे बनाये रखा जाए। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आपके साथ हैं। हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हो, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किये जायें। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि सभी लोग सुरक्षित रहते हुए त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनायें। उन्होंने कहा कि जुलूस में किसी भी अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नही किया जायेगा तथा किसी विवादित स्थान पर ताजिया न रखें, जिससे किसी प्रकार का विवाद न हो। उन्होंने कहा कि जुलूस निर्धारित एवं पम्परागत रूटों पर ही निर्धारित समय से निकालें। जुलूस में अधिक विलंब न होने पाये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सअप इत्यादि के माध्यम से बिना पढे हुए एवं आपत्तिजनक पोस्ट किसी भी दशा में नही डालें, इस पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ऐसा करने पर यदि किसी प्रकार की समस्या व भ्रान्ति उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक गानों का गायन न किया जाए। जुलूस में अपने-अपने वालेन्टियर्स तैयार कर तैनात करें तथा डीजे की आवाज सीमित एवं डीजे की हाइट भी कन्ट्रोल में होनी चाहिए जो कि रास्ते में आने वाले तारों को न टच करें। उन्होंने क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति समिति की बैठक कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकरीगण तथा शान्ति समिति के सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages