पूर्व पालिका चेयरमैन ने साथियों के साथ सपा जिला सचिव को पीटा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 19, 2023

पूर्व पालिका चेयरमैन ने साथियों के साथ सपा जिला सचिव को पीटा

राष्ट्रीय महासचिव के जन्मदिन कार्यक्रम का बताया जा रहा पूरा मामला

पूर्व चेयरमैन समेत जिलाध्यक्ष ने घटना को साजिश करार देकर नकारा

बांदा, के एस दुबे । जहां एक ओर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने का आह्वान कर रहे हैं, वहीं सपा नेता व कार्यकर्ता अब आपस में ही आरोप प्रत्यारोपों के बीच घिरते जा रहे हैं। बीते दिन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व राज्यसभा सांसद के जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान जिला सचिव और पूर्व चेयरमैन के बीच मारपीट का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित जिला सचिव ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर पूर्व चेयरमैन समेत उसके आधा दर्जन साथियों पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पूर्व चेयरमैन और पार्टी के जिलाध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है और मामले को साजिश का परिणाम बताया है। मामला चाहे कुछ भी हो लेकिन इस घटना से जिले में सपा के नेताओं के बीच चल रही गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है और पूरे मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जिला कार्यालय के बाहर आपस में भिड़ते सपाई।

सपा जिला सचिव वीरेंद्र गुप्ता पुत्र शिवप्रसाद निवासी गायत्री नगर ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि मंगलवार को जब वह सपा के जिला कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचा तो वहां पर मौजूद पूर्व चेयरमैन मोहन साहू ने उसे नगर पालिका चुनाव में सपोर्ट न करने का उलाहना देते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज का विरोध करने पर पूर्व चेयरमैन समेत उसके रिश्तेदार राकेश साहू निवासी धीरज नगर, लवलेश साहू निवासी गायत्री नगर और तीन अज्ञात साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। बताया है कि पूर्व चेयरमैन और उसके सहयोगियों ने भद्दी गालियां देते हुए जमकर मारपीट की। मारपीट के बीच ही जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव ने भी बीच बचाव करने के स्थान पर उसे कार्यालय से बाहर जाने निकाल दिया। फिर क्या था पहले इसी फिराक में बैठे पूर्व चेयरमैन और उसके साथयों ने उसे रोड पर पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। पीड़ित जिला सचिव ने आरोप लगाया है कि पूर्व चेयरमैन ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी जेब में पड़े 3500 रुपए भी निकाल लिए। बाद में कुछ राहगीरों और पार्टी कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप से उसकी जान बच सकी। उधर मामले को लेकर पूर्व चेयरमैन मोहन साहू का कहना है कि पार्टी के अंदर के ही कुछ लोग लगातार उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और यह घटना भी उसी साजिश का परिणाम है। कहा है कि वह जनता की सेवा करने वाले व्यक्ति हैं, मारपीट जैसी घटना उनकी ओर से नहीं की गई। जबकि पार्टी जिलाध्यक्ष डा. मधुसूदन कुशवाहा इसे दूसरे दलों की साजिश करार देते हैं। उनका कहना है कि पार्टी कार्यालय के अंदर ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है। कुल मिलाकर इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की जिले में खासी किरकिरी होती दिख रही है। 

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

बांदा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.मधुसूदन कुशवाहा और पूर्व चेयरमैन मोहन साहू भले ही जिला सचिव के साथ मारपीट के मामले को लेकर मुकर गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो घटना की गवाही देने के लिए पर्याप्त है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कुछ व्यक्ति जिला सचिव के धक्का मुक्की और मारपीट करते हुए दिख रहे हैं और पार्टी के कुछ नेता बीच बचाव कर रहे हैं। पीड़ित जिला सचिव वीरेंद्र गुप्ता भी घटना की पुष्टि के लिए पार्टी कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज का हवाला दे रहे हैं और पुलिस से मामले की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages