स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर मिली थी राशि
अभिभावकों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की उठाई मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । विजयीपुर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय भोगलपुर की कक्षा 7 और कक्षा 8 की छात्राओं व अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना दुखड़ा रोया और जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर प्रधानाध्यापिका पर छात्राओं से अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। जिस पर छात्राओं को प्रोत्साहन धनराशि के रूप में लगभग एक हजार रूपये मिले थे। जिसको विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अल्कारानी ने दूसरे दिन 30-30 रूपये प्रति छात्रा को दे रहीं थी। छात्राओं ने कहा कि यह धनराशि कम है। इस पर प्रधानाध्यापिका आक्रोशित हो गई और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए छात्राओं को बुरा भला कहा। अपशब्दों का प्रयोग सुनकर छात्राओं ने इन बातों को अपने अभिभावकों को बताया।
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए खड़ी छात्राएं व अभिभावक। |
जिस पर अभिभावक अपनी बच्चियों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानाध्यापिका के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने की मांग किया। इन लोगों का कहना था कि देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों की याद में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करना अगर प्रधानाध्यापिका को गलत लगता है तो ऐसी प्रधानाध्यापिका की सेवा समाप्त कर देनी चाहिए और उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई भी की जानी चाहिए। इन लोगों ने जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण की सक्षम अधिकारी से जांच करवा कर विभागीय कार्रवाई करवाने की मांग किया और ऐसी प्रधानाध्यापिका की सेवा समाप्त किए जाने की भी मांग किया। ज्ञापन देने वालों में कोमल देवी, वंदना देवी, कोयल देवी, अंजना देवी, निहारिका, श्वेता, शालिनी सहित तमाम छात्राएं और अभिभावक भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment