अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के आवाहन पर हुआ डंडा पूजन का आयोजन
हापुड़ में लाठी चार्ज, गाजियाबाद में अधिवक्ता की हत्या पर आक्रोश
बांदा, के एस दुबे । गाजियाबाद में अधिवक्ता की हत्या किए जाने और हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किए जाने को लेकर जिला अधिवक्ता संघ में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दुबे के आवाहन पर शनिवार को सभी अधिवक्ता अपने घरों से एक-एक डंडा लेकर आए। मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद डंडा पूजन भी किया गया। अधिवक्ताओं का कहना है यह डंडा आत्मरक्षार्थ इस्तेमाल किया जाएगा। यह भी कहा गया कि शासन और प्रशासन अधिवक्ताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है।
![]() |
| अपने घरों से डंडा लेकर आए अधिवक्ता |
जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री दुबे और महासचिव ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ के सभी अधिवकतओं ने डंडा पूजन कार्यक्रम में एकत्र हुए। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने अपनी ताकत और एकता का प्रदर्शन किया। अधिवक्तओं ने सबसे पहले संघ परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद सभी डंडों को एकत्र कर सामूहिक रूप से उनकी विध-विधान से पूजा-अर्चना की गई। संघ अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता पूर्व में हुए जिला हापुड़ एवं गाजियाबाद की घटनाओं को लेकर अत्यधिक आक्रोश में हैं। दंड पूजा का कार्यक्रम करने का उद्देश्य कानून के दायरे में रखकर आत्मरक्षार्थ किया गया है। निर्मम घटनाओं के संघर्ष की दिशा में बार काउंसिल की रविवार को होने वाली बैठक के बाद जारी दिशा निर्देश के अनुसार की जाएगी। इस दौरान अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह भदौरिया, हेमलता, राकेश सिंह, सत्यदेव त्रिपाठी, अजय प्रजापति, राममिलन सिंह पटेल, नवीन अग्निहोत्री, शिवचरन तिवारी, कौसल मुस्ताक, राजेश द्विवेदी, कालिका गुप्ता, सोमदत्त, विशाल गांधी, जगदीश सिंह, जयराम सिंह चंदेल, सुरेंद्र मिश्र आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment