खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 2, 2023

खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया समारोह का आयोजन 

बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा ब्लॉक बड़ोखर खुर्द के पूर्व बीईओ अनुराग मिश्रा का विदाई समारोह शनिवार को नगर संसाधन केंद्र कार्यालय में आयोजित किया। मंडल अध्यक्ष डाक्टर शिव प्रकाश सिंह व जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने माल्यार्पण कर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा ने बीईओ की पत्नी का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि पूर्व बीईओ अनुराग मिश्रा बेहद सरल और हंसमुख स्वभाव के हैं। उन्होंने विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान कभी भी अधिकारी होने का एहसास शिक्षकों को नहीं होने दिया। हमेशा सपोर्टिव सुपरविजन किया। शिक्षकों की समस्त

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारी स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए

समस्याओं को ससमय निस्तारित किया। उनके जाने से बड़ोखर ब्लाक के समस्त शिक्षकों में उदासी है। सभी शिक्षकों का मानना है कि ऐसे बीईओ अभी तक के कार्यकाल में हम लोगों को न ही मिले हैं और न ही मिलने की उम्मीद है। विदाई समारोह में डायट प्रवक्ता डा. रवि चौरसिया, मंडल अध्यक्ष डा. शिव प्रकाश सिंह, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष सुधींद्र बाबू दीक्षित, अन्नपूर्णा शुक्ला, अजीत सिंह, अरूण साहू, अमरपाल सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages