जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स ने दर्ज कराया था गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा
जिला अधिवक्ता संघ ने माामले को फर्जी बताते हुए स्पंज करने की उठाई मांग
बांदा, के एस दुबे । जिला अस्पताल में हंगामा और स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता करने के आरोप मंे भाजपा नेता व अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर अब जिला अधिवक्ता संघ ने मोर्चा संभाल लिया है। संघ के अध्यक्ष व महासचिव की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर फर्जी व मनगढ़ंत मुकदमा स्पंज कराने के साथ ही वादी स्टाफ नर्स व उसके सहयोगियों के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्रवाई करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा है कि अस्पताल कर्मियों के दबाव में फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया जाता तो अधिवक्ता संघ आंदोलन की राह पर आगे बढ़ने को मजबूर होगा। बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक दीक्षित और महासचिव रामप्रकाश शिवहरे राजा की अगुवाई अधिवक्ताओं के समूह ने प्रदर्शन
एसपी को ज्ञापन सौंपने जाते अधिवक्ता |
किया और एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने बताया कि संघ के अधिवक्ता पुष्कर द्विवेदी के खिलाफ जिला अस्पताल की एक स्टाफ नर्स व उसके सहयोगियों ने मिलकर फर्जी और मनगढ़ंत तरीके से धारा 354, 394, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है और हड़ताल की धमकी देकर पुलिस प्रशासन पर बेजा दबाव बना रहे हैं। बताया कि अधिवक्ता श्री द्विवेदी अपने एक मरीज को देखने के लिए अस्पताल गए थे, वहां उनके साथ स्टाफ नर्स व उसके सहयोगियों ने अभद्रता की और हड़ताल की धमकी देकर फर्जी तरीके से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है। जबकि अधिवक्ता पर दर्ज मुकदमा पूरी तरह से फर्जी व उन्हें फंसाने का एक कुचक्र मात्र है। अधिवक्ता संघ ने एसपी से मुलाकात कर मुकदमे को स्पंज करते हुए स्टाफ नर्स व उसके सहयोगियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। बताया कि अस्पताल एक जीवन रक्षक स्थल है और यहां नेता, अधिवक्ता व पत्रकारों समेत सभी वर्गों के लोगों की आमदरफ्त अक्सर बनी रहती है। ऐसे में अस्पताल कर्मियों की कारगुजारियांे पर पर्दा डालने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जाने से लोग असहज व भयभीत होंगे। अधिवक्ता संघ ने अस्पताल कर्मियों के दबाव व प्रभाव में दर्ज की गई एफआईआर को तत्काल स्पंज न किए जाने पर न्याय की लड़ाई के लिए अग्रिम कदम उठाने का अल्टीमेटम भी दिया है। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महासचिव समेत पूर्व महासचिव राकेश सिंह, पंकज चैबे, महेंद्र सिंह कछवाह, राकेश कुमार, संजय श्रीवास्तव समेत तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment