गजब कर गई हाय ब्रज की राधा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 5, 2024

गजब कर गई हाय ब्रज की राधा

मां ज्वाला देवी पुरानी बिंदकी वार्षिकोत्सव में जगराता की धूम 

भंडारा के साथ 5 दिनी कार्यक्रम का यादगार समापन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी मंदिर पुरानी बिंदकी के वार्षिकोत्सव का शुक्रवार भंडारे के साथ यादगार समापन हो गया। आयोजन के चौथे दिन माता का जगराता हुआ जिसमें जागरण के कलाकारों ने रंगमंच में कई मोहक प्रस्तुतियां पेश की। सप्तरंगी रोशनी में ब्रज की आभा के रंग देखे बने। जिले के अति प्राचीन आयोजन की शुरुआत सोमवार को फूलों की होली के साथ हुई थी। इसके बाद दो दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर नौटंकी का आयोजन किया गया। जिसमें तारा हरिश्चंद्र जैसे नाटक प्रस्तुत किए गए। तीसरे दिन देवी जागरण हुआ। देवी गीत

जगराता में मनमोहक प्रस्तुति देते कलाकार।

पर कलाकारों का रंगमंच में धमाल देखते बन। गजब कर गई हाय ब्रज की राधा गीत की मोहक प्रस्तुति ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। देवी जागरण के कलाकारों ने एक के बाद एक माता रानी की शान में अपनी प्रस्तुतियां पेश की। दर्शन दीघा पर जमा भीड़ आयोजन की मोहक प्रस्तुतियां का गवाह बनी रही। आखिरी दिन भंडारे का आयोजन किया गया। माता रानी की चौखट का प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग देर शाम तक जुटते रहे। मां ज्वाला देवी मंदिर कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बबलू की टीम, भंडारा की कमान संभाले नजर आई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages