निःशुल्क शिविर लगाकर किया फ्री चेकअप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 5, 2024

निःशुल्क शिविर लगाकर किया फ्री चेकअप

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । धाता कस्बे के खागा रोड बाईपास पर शुक्रवार को ट्वेंटी फोर फिट हेल्थ क्लब के तत्वाधान में बाड़ी फिटनेस में बाधक शरीर का निःशुल्क टेस्ट किया गया जिसमें करीब एक सौ पचास लोगों ने अपना-अपना टेस्ट कराया। डाक्टरों ने बताया कि मोटापा एवं अधिक चर्बी का होना अनेक प्रकार के मर्ज को दावत देते हैं जिन्हे लोगों को बताने के लिए कैम्प लगाया गया है। कैम्प में लोगों के लंबाई, वजन, चर्बी आदि का मशीनों द्वारा परीक्षण किया गया। जांचकर्ताओं ने बताया कि पेट अधिक निकलने व पूरे शरीर में चर्बी अधिक होने के बाद हार्ट, गुर्दा, आमाशय आदि अंगों में चर्बी जमने लगती है जिससे खान पान को सुव्यवस्थित ढंग से करने व व्यायाम द्वारा इसे दूर किया जा सकता है जिसके विषय में विस्तार से बताया गया। वाराणसी से चलकर आए चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कोविड के समय से यह क्लब शुरू किया जबसे आज तक ऑनलाइन लोगों को व्यायाम खान-पान के

लोगों का मशीन से चेकअप करते डाक्टर।

लिए बताया जा रहा था पर अब शाखा हर जगह खुल रही है। उन्हे वहां पर योग और खान पान के सारे गुण बताए जाएंगे। हमारा ट्वेंटी फोर फिट हेल्थ क्लब 338 शहरों में 13 से अधिक देशों में चल रहा है। अब तक हमसे पांच हजार सात सौ अट्ठावन मेंबर जुड़ चुके है और सभी लोगों में से 42586 किलो वजन घटाया जा चुका है। आने वाले समय में कुछ दिनों तक सभी का फ्री चेकअप जारी रहेगा। तीन दिन तक जो लोग घर में नहीं कर सकते उन्हे इसी स्थान पर बताया जाएगा। इस मौके पर अजय सिंह, कुल भास्कर सिंह, पंकज सिंह, गौरव सिंह, प्रवीण सिंह, संजय सिंह, गिरजा देवी, अनुराग चौरसिया, देवेश त्रिपाठी, ज्ञान सिंह, अभय राज मिश्र, नरेन्द्र सिंह, रेनू देवी, बबलू सोनकर, जय प्रकाश केसरवानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages