डाक मतपत्र से मतदान करने की समक्ष लें प्रक्रिया : एडीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 3, 2024

डाक मतपत्र से मतदान करने की समक्ष लें प्रक्रिया : एडीएम

निर्वाचन में लगे कार्मिकों को दिए निर्देशन

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस कर्मियों एवं होमगार्ड्स, चालक, क्लीनर के पोस्टल द्वारा मतदान करने हेतु प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार ऐसे कार्मिक जिनकी ड्यूटी लगी है एवं आवश्यक सेवाओं से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी डाक मतपत्र से मतदान करने की प्रक्रिया को

बैठक में भाग लेते एडीएम व अन्य।

ध्यानपूर्वक समझ लें और आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फार्म-12, 12 ए, 12डी आदि को भरकर समय से प्रेषित करे जिससे कि सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर डाक मतपत्र के माध्यम से अधिकारी/कर्मचारी मतदान कर सके। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने सहायकों के साथ बैठक कर आयोग की गाइड लाइन का भलीभांति अध्ययन कर ले। नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट/जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव ने पीपीटी के माध्यम से डाक मतपत्र से मतदान करने की विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, एसओसी चकबंदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages