जयंती समारोह में शामिल हुए लोग, किया नमन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 5, 2024

जयंती समारोह में शामिल हुए लोग, किया नमन

ऋषि कश्यप और निषाद राजगुह की जयंती मनाई गई

बांदा, के एस दुबे । एकलव्य महाविद्यालय में शुक्रवार को आदि ऋषि कश्यप और निषाद राजगुह की जयंती बड़े धूम-धाम से मनायी गयी। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्रबन्धिका शकुन्तला निषाद द्वारा आरती बन्दन एवं पुष्पमाला पहनाकर महाराज गुह का और महार्षि कश्यप का अभिनन्दन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रकाशचन्द्र ने पुष्पान्जली के पश्चात समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थीगणों के द्वारा पुष्पार्पित करते हुये मंगल गीत गाये गये। प्रबंधक शकुन्तला निषाद द्वारा एकलव्य महाविद्यालय परिवार की ओर से समस्त जनपदवासियों को निषादराज गुद्ध जयन्ती की शुभकामनाए दी गयीं। प्राचार्य डा. प्रकाशचन्द्र ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि निषादराज गुह्न गर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम मित्र एवं अयोध्या

चित्र पर माल्यार्पण करतीं प्रबंधक शकुंतला निषाद व अन्य

के मान के रक्षक थे। महार्षि कश्यप से ही सम्पूर्ण जगत की अधिकांश सृष्टि है इसलिए उन्हे द्वितीय ब्रम्हा कहा जाता है। संचालन करते हुये सहायक प्रोफेसर राजा कृष्णकान्त तिवारी ने कहा की महाराजगुह एवं श्रीराम का चरित्र आदर्श प्रेम एवं प्रचीन भारतीय समरसता का सटीक उदाहरण है। विपत्ति के समय मित्र का साथ देने की अतुल्य उदाहरण है। सभा में बीए के विभागाध्यक्ष डा. ओपी सिंह, डीएलएड विभागाध्यक्ष एसएस श्रीवास्तव, डा. महेश प्रजापति, संजय कुशवाहा, डा. दिनेशबाबू निषाद, अनीता देवी, सोना द्विवेदी, रामकिशोर (बडे़ बाबू), सीएल मौर्य, दिव्यांकर मौर्य, संजय राजपूत, दिवाकर शुक्ला, विठठ्ल स्वामी बाजपेयी, रामकेश निषाद, जयनरायण, रोशन धुली प्रसाद आदि के साथ समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages