गांवों में भ्रमण कर लाभार्थियों से मिले सदर विधायक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 5, 2024

गांवों में भ्रमण कर लाभार्थियों से मिले सदर विधायक

लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत किया जा रहा संपर्क

अबकी बार चार सौ पार, फिर एक बार मोदी सरकार का नारा बुलंद

बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शुक्रवार को अबकी बार 400 पार और फिर पुनः एक बार मोदी सरकार के नारे के साथ लाभार्थी जन सम्पर्क अभियान के तहत विधानसभा सदर के अन्तर्गत मण्डल महुआ के ग्राम शिवहद, डोंगरी अर्जुनाह, सरस्वाह, गढीचांदपुर आदि मजरों, पुरवों तथा बांदा नगर के मोहल्ला मढ़ियानाका के घर-घर पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के लाभार्थीयों से सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी सांसद

गांव में लाभार्थी से बातचीत करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

आरके सिंह पटेल के पक्ष में वोट और सपोर्ट करने की अपील की। इस अवसर में विधायक प्रतिनिधि ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह शैलू, मण्डल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष बेटालाल श्रीवास पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. अनिल त्रिपाठी, मण्डल महामंत्री अमरमणि तिवारी, मण्डल महामंत्री मुन्नीलाल चैरसिया, मण्डल उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा मण्डल मंत्री ऋषि अवस्थी, मण्डल मंत्री संग्राम सिंह सहित मण्डल के समस्त भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages