असलहा समेत दबोचा गया शातिर युवक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 11, 2024

असलहा समेत दबोचा गया शातिर युवक

किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था अभियुक्त

बांदा, के एस दुबे । अवैध तमंचा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे शातिर अभियुक्त को थाना पैलानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शस्त्रों का संग्रहण, निर्माण व

पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त केदार

बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के तहत शुक्रवार रात थाना पैलानी पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम अमलोर से अवैध तमंचा के साथ भ्रमण कर रहे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम केदार निषाद पुत्र राम सिंह निवासी अमलोर थाना पैलानी बताया हैं पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages