फायरिंग करने वाले भाजपा नेत्री के पुत्र समेत तीन गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

फायरिंग करने वाले भाजपा नेत्री के पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

मौरंग कारोबारी से रूपयों के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी गौतमनगर मुहल्ले में मौरंग कारोबारी से रूपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा नेत्री के पुत्र समेत तीन लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा पंजीकृत करते हुए फायरिंग करने वाले तीनों लोगों को हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि शहर के उत्तरी गौतमनगर मुहल्ले में मौरंग कारोबारी अजय मिश्रा, पप्पू मिश्रा के भाई प्रदीप मिश्रा से रूपयों के लेन-देन को लेकर भाजपा नेत्री गायत्री सिंह के पुत्र लखन सिंह समेत तीन लोगों से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि लखन सिंह समेत तीनों लोग मारपीट पर उतारू हो गए और लखन सिंह ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस की गिरफ्त में फायरिंग करने वाले आरोपी।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मु.अ.सं. 241/24 धारा 307, 323, 504, 506, 34 भादवि पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लखन सिंह पुत्र अनिरूद्ध सिंह निवासी शांतीनगर थाना कोतवाली, वैभव सिंह पुत्र केदार सिंह व विवेक सिंह पुत्र कुलवीर सिंह निवासीगण उत्तरी गौतमनगर को वर्मा चौराहे के निकट से गिरफ्तार कर लिया। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह, मुराइनटोला चौकी प्रभारी अनुल यादव, कोतवाली के उपनिरीक्षक आजाद कुमार, हेड कांस्टेबल अभिषेक शुक्ला, मुराइनटोला चौकी के सिपाही नरेंद्र सिंह व योगेश कुमार शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages