एक करोड़ छप्पन लाख के घाटे से उबरी टीचर्स सोसायटी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 7, 2024

एक करोड़ छप्पन लाख के घाटे से उबरी टीचर्स सोसायटी

अध्यक्ष ने सालाना बैठक में जारी किया रिपोर्ट कार्ड, विधवा को दिया 50 हजार का चेक

बांदा, के एस दुबे - बांदा चित्रकूट के शिक्षको को सरल प्रक्रिया और कम ब्याज दरों पर लोन देने के उद्देश्य से टीचर सोसाइटी का गठन किया गया है।एक साल पहले अध्यापकों ने जय किशोर दीक्षित को इसका अध्यक्ष बनाया था।इनके बोर्ड में 12 डायरेक्टर है। जय किशोर दीक्षित ने बताया कि उनके बोर्ड को सोसाइटी 100 करोड़ लोन वितरित करने की क्षमता पर मिली थी जिसके सापेक्ष 57 करोड़ लोन वितरित था। बोर्ड ने लोन वितरण की क्षमता 150 करोड़ कराई वही 61 करोड़ लोन बांटा जिससे लोन वितरण 118 करोड़ हो गया है।जब नए बोर्ड का गठन हुआ था उस समय सोसाइटी एक करोड़ छप्पन लाख घाटे में थी इस एक साल में ऐतिहासिक 62 लाख के फायदे के बाद घाटा 94 लाख बचा है। सोसाइटी से जिन अध्यापकों या समिति के कर्मचारियों ने लोन

लिया और उनमें 228 सदस्य धनराशि उनकी मृत्यु या अन्य कारण से भर नही पाए उनके खाते का एनपीए 2 करोड़ 62 लाख हो गया है सभी एनपीए लोन धारक को नोटिस जारी हुआ है इस दिशा में प्रयास जारी है।सोसाइटी ने अपने सदस्य सहायतार्थ कोष से मृतक अरविन्द कुमार की विधवा गुंजा वर्मा को सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार एवं पूर्व अध्यक्ष प्रजीत सिंह एवं वर्तमान अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित  ने 50000 की धनराशि का चेक प्रदान किया। वही गंभीर रोग कैंसर से पीड़ित रोहित अरोड़ा ब्लॉक कमासिन और सुशीला देवी ब्लॉक नरैनी को 50000 रुपए की सहायता देने की प्रक्रिया गतिमान है। सोसाइटी को आगे ले जाने में उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार डायरेक्टर संकल्प पांडे मऊ,नंदिता चौहान बड़ोखर खुर्द,राकेश सिंह जसपुरा,लवलेश सिंह चित्रकूट,राकेश शिवहरे बबेरू,अवधेश प्रजापति कमासिन,विजेंद्र नाथ सोनकर तिंदवारी,रामकुमार यादव नरैनी,अभिषेक पटेल मानिकपुर,मिथलेश यादव पहाड़ी,कमलेश पटेल बिसंडा की भूमिका सराहनीय है। समिति के सचिव शिव कुमार सविता एवं लिपिक विजय सिंह चंदेल ने सभी को धन्यवाद दिया।

One attachment • Scanned by Gmail

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages