फतेहपुर, मो. शमशाद । ब्रुक इंडिया द्वारा संचालित अश्वकल्यान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम बकंधा में ब्रुक इंडिया का 25 वां फाउंडेशन दिवस मनाया गया। जिसमें परियोजना के अलग-अलग गांव से अश्वपालको, समूह के पदाधिकारी, समिति के पदाधिकारी और सदस्य, सीआरपी आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में श्रम विभाग से अधिकारी इजहार अहमद उपस्थित रहे। उन्होंने सभी को लेबर कार्ड की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और लेबर कार्ड की योजना के आवेदन प्रक्रिया के बारे में समझाया। पशु अस्पताल सनगांव से पशुधन विकास अधिकारी रश्मि उपस्थित रहीं। जिन्होंने पशुओं से संबंधित होने वाली बीमारी सर्रा, कोलिक, बबेसिया, टिटनेस आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की और बीमारी से बचने के उपाय बताएं। कार्यक्रम के दौरान पशु स्वास्थ्य
पशु मालिकों को घोड़े की साज सामग्री वितरित करते आयोजक। |
कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें इमरजेंसी वेटरनरी मोबाइल यूनिट 1962 से डॉ. सत्यप्रकाश उपस्थित रहे। जिन्होंने एम्बुलेंस सुविधा के माध्यम से पशुओं की जांच की और बीमार पशुओं का इलाज किया गया। इसके साथ ही पशु मालिकों को घोड़े की कीड़े की दवा, मिनरल मिक्चर वितरित किया गया। साथ ही घोड़े को टीटी टीकाकारण कराया गया। इस अवसर पर ब्रुक इंडिया द्वारा घोड़े के साज सामग्री भी पशु मालिकों को वितरित की गई। इस कार्यक्रम में संस्था से डॉ. दिनेश मौर्य डीजेडपीसी लखनऊ ने ब्रुक इंडिया के 25 वर्ष में किए गए पशुकल्याण कार्यों पर प्रकाश डाला और मेनेजर शिवम साहू ने ब्रुक इंडिया के उद्देश्यों, अश्वकल्याण संबंधी मुद्दों पर समझाया गया। इस कार्यक्रम में बृजेश कुमार, ऊषा अवस्थी के अलावा समिति से पदाधिकारी रीता, सुनैना, पिंकी, पुष्पा, कमला, सुनैना, शमीमां, मोहम्मद रफी, मोहम्मद अनीस आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment