केन घाट पर आयोजित हुआ योग शिविर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 22, 2024

केन घाट पर आयोजित हुआ योग शिविर

एक दिन में नहीं, लगातार योग करने से मिलता है लाभ

बांदा, के एस दुबे । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा केन नदी आरती स्थल पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलम सिंह चौधरी उपस्थिति रहीं। योगाचार्य महर्षि परमहंस योग केंद्र के संस्थापक गंगाशरण त्रिपाठी ने उपस्थित सभी प्रशिक्षण लेने वाले साथियों को योग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दीं।योगाचार्य ने बताया कि योग हम किसी भी समय कर सकते हैं। योग का समय सुबह सूर्याेदय से होने से पहले। शाम के समय भारी

केन आरती घाट में योगाभ्यास करते लोग

भोजन न करें और इसके बाद आप योग कर सकते हैं। गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने कार्य किया जाता है और यह पहल की जाती है कि आप एक दिन योग करने से कोई आपको फायदा नहीं होगा आप प्रतिदिन योग करें जिससे आपके शरीर को लाभ होगा। इस मौके में उपस्थित सभासद फूलचंद वर्मा, सभासद अविनाश निषाद, सभासद विनय प्रजापति, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ दीपक शुक्ला, जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया, नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages