जीपीएस फोटो भेजने का सफाई कर्मियों ने किया विरोध - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 7, 2024

जीपीएस फोटो भेजने का सफाई कर्मियों ने किया विरोध

गौशाला व अन्य जगहों पर लगे कर्मचारियों को हटाए जाने की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें जीपीएस फोटो भेजने का सफाई कर्मियों ने विरोध किया। साथ ही गौशाला व अन्य जगहों पर लगे कर्मचारियों को हटाए जाने की भी आवाज उठाई गई। जिससे ग्राम पंचायतों की सफाई समुचित हो सके। शहर के कलक्टरगंज स्थित एक लाज में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक राम कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष बाबूलाल ने भी हिस्सा लेते हुए एक जुलाई से चल रहे विशेष संचारी रोग अभियान के तहत सभी से मन लगाकर साफ सफाई करने के लिए प्रेरित किया। जिससे गांव के लोग बीमारी से मुक्त

बैठक में भाग लेते सफाई कर्मचारी।

रहें। बैठक में कहा गया कि सफाई कर्मियों से जीपीएस फोटो मांगी जा रही है जबकि सफाई कर्मचारी अशिक्षित है जो जीपीएस फोटो भेजने में सक्षम नहीं है। इसका सभी लोगों ने विरोध किया। साथ ही गौशाला में लगे व अन्य जगहों में लगे कर्मचारियों को हटाए जाने की बात कही गई जिससे ग्राम पंचायत में साफ सफाई बेहतर हो सके। कर्मचारियों को उपकरण भी उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। जिससे वह बेहतर साफ सफाई कर सके। इस मौके पर रमेश चंद्र, जय मोहन, शमी अशरफ, देवनारायण मौर्य, नरेंद्र, रमेश चंद्र, विद्या चरण, महेश, सुरेश चंद्र, कैलाश स्नेही, ममता देवी, उमेश चंद्र, रामचंद्र, भगवान दास, रामकुमार पाल, सुरेश चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages