एसडीएम की अभद्रता पर अधिवक्ताओं ने जताया रोष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 24, 2024

एसडीएम की अभद्रता पर अधिवक्ताओं ने जताया रोष

एडीएम ने हस्ताक्षेप कर मामले का कराया पटाक्षेप

फतेहपुर, मो. शमशाद । गत सोमवार को पीड़ितों के साथ कलेक्ट्रेट आए अधिवक्ता के साथ एसडीएम द्वारा की गई अभद्रता पर अधिवक्ता समाज में रोश व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में अधिवक्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम से मुलाकात करके मामले से अवगत कराया। एडीएम ने हस्ताक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करा दिया। बताते चलें कि अधिवक्ता उपेंद्र कुमार 23 सितंबर को कुछ पीड़ितों के साथ हुई घटना के संबंध में बतौर अधिवक्ता प्रतिनिधि शिकायत व ज्ञापन देने गए थे। वहां मौजूद एसडीएम ने अधिवक्ता उपेंद्र को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया और बार लाइसेंस की मांग की। साथ ही चलो हटो जैसे शब्दों का इस्तमाल करके बेइज्जत

एडीएम से बातचीत करते अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल।

किया। इस प्रकरण से अधिवक्ता समाज में रोश व्याप्त हो गया और बड़ी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के न मिलने पर अपर जिलाधिकारी से मुलाकात करके प्रकरण को अवगत कराते हुए एसडीएम के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। एडीएम ने मामले को तूल देने से बचने की सलाह दी और एसडीएम को भी समझाया। जिस पर एसडीएम ने अधिवक्ताओं ने माफी मांगी। जिससे अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत हो गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं में पुश्पेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सतीश शर्मा, बृजेश कुमार, अंशु प्रताप सिंह, शोएब खान, दीपक कुमार गुप्ता, योगेश कुमार, सत्येंद्र, अतुल, विवेक दुबे, मुलायम यादव, शुभम श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, अतुल, एसपी सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages