लेखपालों और ग्राम विकास अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 19, 2024

लेखपालों और ग्राम विकास अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

बाढ़ से प्रभावित होने वाले 67 गांवों के लेखपाल रहे शामिल

बांदा, के एस दुबे । डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बाढ से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले 67 ग्रामों के लेखपालों ग्राम विकास अधिकारियों आशा कार्यकत्रियों व अन्य कर्मियों को बाढ से बचाव हेतु एनडीआरएफ की टीम द्वारा गहनता से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेशनल डिजास्टर रिशपान्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को बाढ होने की आकस्मिक स्थिति में बचाव के विभिन्न उपायों एवं प्राथमिक उपचार किये जाने के तरीकों तथा बाढ में डूबते हुए लोगों को बचाने

बाढ़ से बचने का प्रशिक्षण देते एनडीआरएफ टीम के सदस्य

के लिए सुरक्षित तरीकों के बारे में विस्तार से रिहल्सल करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे कि बाढ में होने वाली जनधन की हानि को न्यूनतम किया जा सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनडी आरएफ की टीम द्वारा जीवन रक्षा करना प्रदर्शित किया गया तथा लोगों को प्रेरित किया गया कि किस प्रकार किन-किन तरीकों से बाढ़ की विषम परिस्थितियों में छोटे-छोटे उपायों को करके उनके जीवन को बचाया जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्पदंश से बचने के उपायों, सर में चोट लगने से बचने व प्राथमिक उपचार किये जाने तथा आँख में चोट लगने पर किस प्रकार प्रभावित व्यक्ति को बचाया जा सकता है, के उपायों के बारे में बताया गया। इसके साथ ही अग्निशमन
कलेक्ट्रेट में मौजूद लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी

होने पर उसके बचाव के तरीकों तथा भवन गिरने व भूकंप के समय किस प्रकार लोगों को बचने के लिए उपाय अपनाने चाहिए के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में आकाशीय बिजली गिरने से बचने के उपायों और हार्डअटैक होने पर सीपीआर देकर लोगों की जान बचाने के तरीकों के साथ सचेत एप और दामिनी एप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनडीआरएफ के कमाण्डर निरीक्षक श्री अजय सिंह के साथ उनकी टीम के सदस्यों ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सहित तहसीलदार सदर एवं लेखपाल सहित राजस्व ग्रामों के सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages