योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 17, 2024

योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर 

      उत्तर प्रदेश झांसी दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय में 15 जून 2024 से चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 17 जून 2024 को बुन्देलखण्ड राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय, झांसी में प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रो० राम कृष्ण राठौर जी के निर्देशन में प्रातः 06:00 से 07:00 डा० आर० के० निरंजन द्वारा योगाभ्यास कराया गया, तथा 11:00 बजे योग आधरित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, तत्पश्चात् अपरान्ह 03:00 बजे आयोजित हुए।


सेमिनार में डा० राम कृष्ण निरंजन ने वाई-ब्रेक (Y-Break) का महत्व एवं जीवन शैली जन्य समस्याओं में योग का महत्व विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में डॉ० प्रदीप सचान, डॉ० सुमन श्रीवास्तव डॉ० पुनीत कुमार मिश्रा, डा० आलोक सेंगर, डॉ0 विशाल कोदेशिया, डॉ० आर० के० निरंजन, डॉ० अंजू डा० अंकुर दीक्षित डॉ० पूनम अग्रवाल, डॉ० सूर श्याम सिंह, डॉ० प्रदीप जैन एवं डॉ० मदन मोहन आ की सक्रिय भूमिका रही। जिसमें समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages