पांच विद्यालयों का प्रेरणा निरीक्षण ऐप के जरिए निरीक्षण करें सदस्य - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 24, 2024

पांच विद्यालयों का प्रेरणा निरीक्षण ऐप के जरिए निरीक्षण करें सदस्य

तहसील स्तरीय एमडीएम टास्क फोर्स की बैठक आयोजित 

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । सोमवार को उप जिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय एमडीएम टास्क फोर्स बैठक का आयोजन तहसील सभागार में किया गया। बैठक में पहले खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए पीपीटी के माध्यम से बैठक के बिंदुओं पर संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया। उप जिलाधिकारी ने बैठक के बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की। शासन के निर्देशानुसार सभी बीटीएफ सदस्यों को प्रतिमाह पांच विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा निरीक्षण ऐप के माध्यम से किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों को 19 पैरामीटर से संतृप्त किए जाने एवं नगर पंचायत के विद्यालयों को भी संतृप्त किए जाने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विद्यालयों में भी कनेक्शन दिए जाने के निर्देश हैं किंतु विद्यालयों को कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। इस पर उप जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर विद्यालयों में कनेक्शन प्रदान

बैठक में भाग लेते एसडीएम व अन्य।

किए जाने के निर्देश दिए। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालयों को निपुण बनाए जाने की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारी द्वारा सत्र 2024-25 में शत प्रतिशत विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु निर्देशित किया गया। डीबीटी योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को 1200 की धनराशि प्रदान करने हेतु छात्र-छात्राओं का आधार पंजीकरण एवं वेरीफिकेशन किया जाना अनिवार्य है। इस हेतु उप जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं का आधार पंजीकरण एवं वेरिफिकेशन किये जाने के निर्देश प्रदान किए। ऐरायां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर टेकारी प्रथम व सुल्तानपुर घोष प्रथम तथा धाता विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बछरौली में भूमि विवाद के संबंध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी उप जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किये गए। बैठक में ऐरायां के खंड विकास अधिकारी अशोक सिंह, धाता के खंड शिक्षाधिकारी संजय कुमार हथगाम के खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह, विजयीपुर के खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष पांडेय, खागा के सीएससी अधिक अधीक्षक मनीष कुमार शुक्ला, नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी देवाहूति पांडेय,  अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages