लाइब्रेरी खुलने से संवरेगा युवाओं का भविष्य - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 23, 2024

लाइब्रेरी खुलने से संवरेगा युवाओं का भविष्य

हुसैनगंज में लाइब्रेरी का एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने फीता काटकर किया शुभारंभ

बांदा, के एस दुबे । अक्सर युवाओं को भविष्य की तैयारी करने के लिए पुस्तकों की खरीददारी करनी पड़ती है। लेकिन अब युवाओं को आसानी के साथ तमाम पुस्तकें मिल सकेंगी। शहर के हुसैनगंज में लाइब्रेरी का एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने फीता काटकर शुभारंभ किया। रविवार को अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने हुसैनगंज में लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ किया। कहा कि अब युवाओं को अपनी सफलता

लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ करते एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट

हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। युवाओं को ऐसी लाइब्रेरियन के जरिए अच्छी तैयारी करने की जरूरत है। लाइब्रेरी टीम की माने तो महज 400 रुपये महीने में एडमिशन करा कर युवा छात्र और छात्राएं यहां बैठकर अबैंकिंग, रेलवे, पुलिस, शिविर इत्यादि की तैयारी कर सकेंगे। यहां एक साथ 40 से 50 छात्र-छात्राएं बैठ सकते हैं। यह भी बताया कि छात्र और छात्राएं अपने साथ किताबें और लैपटाप आदि लेकर आ सकते हैं। उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages