जनता को दिलाया जाए शासन की योजनाओं का लाभ : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 27, 2024

जनता को दिलाया जाए शासन की योजनाओं का लाभ : डीएम

नवागंतुक जिलाधिकारी ने कार्यभार संभाला

कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

बांदा, के एस दुबे । नवागन्तुक जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने गुरुवार को जनपद की बागडोर संभाते हुए कार्यभार ग्रहण किया। डीएम ने सुबह कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों शिकायत अनुभाग, नजारत अनुभाग, राजस्व अभिलेखागार, ईआरके, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, एनआईसी, शस्त्र विभाग आदि अनुभागों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि शासन की सभी प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जायेगा। जन शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि

कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते नवागंतुक जिलाििधकारी नागेंद्र प्रताप

शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। जिलाधिकारी श्री नगेन्द्र प्रताप इससे पूर्व लखनऊ आयुष विभाग में विशेष सचिव एवं प्रभारी महानिदेशक आयुष के पद पर कार्य करने के साथ अन्य महत्वपूर्ण पदों में कार्यरत रहे हैं। इस मौके पर एडीएम राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गगे मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages