क्षेत्रों का दौरा कर मरीजों को चिन्हित करें आशाएं : डा. बृजेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 2, 2024

क्षेत्रों का दौरा कर मरीजों को चिन्हित करें आशाएं : डा. बृजेश

गोपालगंज सीएचसी से निकली जागरूकता रैली 

फतेहपुर, मो. शमशाद । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व घर-घर दस्तक अभियान की जागरूकता रैली डॉ. बृजेश कुमार की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को बताया कि मच्छरों से बचने के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहने एवं मच्छरदानी का प्रयोग करें, दरवाजे एवं खड़की में मच्छर जाली लगवाएं, अपने आस पास पानी इकट्ठा न होने दें, पीने के पानी को पूरी तरह ढक कर रखें। प्रभारी डॉ. बृजेश कुमार ने आशाओं को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर बुखार से ग्रसित मरीज एवं गंभीर मरीज जिनको 2 से 5 दोनों तक लगातार बुखार आ रहा है उनकी लिस्ट तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराएंगी।

गोपालगंज सीएचसी से जागरूकता रैली निकालते स्वास्थ्य कर्मी।

साथ ही ऐसे मरीज भी चिन्हित किए जाएंगे जिनका वजन दिन प्रतिदिन कम हो रहा है। 15 दिन के ऊपर खांसी आ रही है बलगम व खून के साथ खांसी का आना ऐसे सभी मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र भेजकर इलाज एवं जांच मुहैया कराएंगी। संचारी रोग नोडल हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत विभाग को टेमीफोश एंटीलार्वा उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही आशा बहुओं को स्टीकर, पंपलेट, पोस्टर व बैनर मुहैया करा दिए गए हैं। जागरूकता रैली में सी-3 संस्था के विमल सैनी, स्वास्थ्य परवेचक गुलाब पटेल, डब्लूएचओ से अफजल, प्रतिरक्षण अधिकारी विपिन कुमार, रवि कुमार, आदित्य शुक्ला, वरिष्ठ सहायक नीरज कुमार पांडेय, कनिष्ट लिपिक दिव्या पांडेय सहित सैकड़ो आशा बहुएं मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages