अनुसूचित जाति होने के चलते छवि की जा रही धूमिल : कृष्णा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 15, 2024

अनुसूचित जाति होने के चलते छवि की जा रही धूमिल : कृष्णा

कामर्शियल निर्माण का किया विरोध, नहीं किया कब्जा : विकास 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भाजपा विधायक कृष्ण पासवान व उनके ब्लाक प्रमुख पुत्र पर भूमि पर कब्ज़ा करने के आरोपों से लेकर लोगों का चुनाव बहिष्कार कर देने तक मामला पहुंचने के बाद विधायक कृष्णा पासवान व हसवा ब्लाक प्रमुख पुत्र विकास पासवान ने बुधवार को पटेलनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उनके व उनके परिवार द्वारा किसी की भूमि पर कब्ज़ा करने की बात बेबुनियाद एव तथ्यहीन है। विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि वह जनपद की खागा विधानसभा से चार बार की विधायक है। अनुसूचित जाति के होने के चलते उनकी लोकप्रियता से घबराकर विरोधियों द्वारा बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

पत्रकारों से बातचीत करतीं खागा विधायक कृष्णा पासवान व उनके ब्लाक प्रमुख पुत्र विकास पासवान।

सीमा शिवहरे व उनके पति गिरजाशंकर शिवहरे द्वारा भूमि पर कब्ज़ा करने व निर्माण न होने देने का झूठा आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। हसवा ब्लाक प्रमुख उनके पुत्र विकास पासवान ने कहा कि उनके द्वारा किसी भी व्यक्ति की भूमि पर कब्ज़ा नहीं किया गया। उनका विरोध केवल आवासीय क्षेत्र में कामर्शियल निर्माण को लेकर है। उनके द्वारा जिला प्रशासन को शिकायती पत्र दिया गया था जिस पर प्रशासन द्वारा कार्य रुकवाकर प्रपत्रों की जांच की का रही है। भूमि प्रकरण में उनका व उनके हस्वा ब्लाक प्रमुख का नाम घसीटकर राजनैतिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया का रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन निष्पक्षता से जांच कर न्यायपूर्वक कार्रवाई करे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages