प्रधान की शह पर खाद के गड्ढे में हो रहा अवैध निर्माण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 22, 2024

प्रधान की शह पर खाद के गड्ढे में हो रहा अवैध निर्माण

सीएम योगी के आदेश के बावजूद अलादातपुर में सरकारी जमीन पर हो रहा कब्जा

फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां लगातार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हैं कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए इसके बावजूद सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम अलादातपुर में सरकारी खाद के गड्ढे की जमीन पर प्रधान की शह पर अवैध निर्माण खुलेआम चल रहा है। जो प्रशासन को खुली चुनौती है। बताते चलें कि सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम अलादातपुर में गाटा संख्या 402 सरकारी खाद के गड्ढे के नाम खतौनी में दर्ज है। इसके बावजूद ग्राम प्रधान मंजू देवी व प्रतिनिधि नरेंद्र की शह पर इस भूमि पर राजू पुत्र जहीर अवैध कब्जा करके मकान का निर्माण करवा रहे हैं। प्रधान व प्रतिनिधि की दबंगई के आगे कोई भी ग्रामीण इसका विरोध करने सामने नहीं आ रहा है। जिससे प्रधान को अवैध कब्जा कराने में बल मिल रहा है। इतना ही नहीं खाद के गड्ढे की भूमि पर मैजी

सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध मकान निर्माण का दृश्य।

धोबी के घर का भी निर्माण हो चुका है। इस जमीन पर प्रधान ने रास्ता भी दे दिया है जो खतौनी व नक्शा में दर्शा रहा है। प्रधान के इस भ्रष्टाचार व धांधली पर स्थानीय लेखपाल पर्दा डालने का काम कर रहा है, क्योंकि सरकारी जमीन पर खुलेआम अवैध मकान का निर्माण हो रहा है और लेखपाल ने मौके पर जाना भी उचित नहीं समझा। जब इस बाबत लेखपाल आशुतोष से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच आफ मिला। जिससे उनसे बात नहीं हो सकी। इस विषय पर जब प्रधान प्रतिनिधि का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होने मोबाइल पर बताया कि वह अभी कानपुर में हैं। तबियत खराब चल रही है। इसलिए आज मुलाकात नहीं हो सकेगी। कल बात करेंगे। अब देखना होगा कि प्रशासनिक अधिकारी सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर कब बुल्डोजर चलवाते हैं या फिर यह मामला दबकर रह जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages