रक्तदानियों को प्रमाण पत्र दे की हौसला आफजायी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 14, 2024

रक्तदानियों को प्रमाण पत्र दे की हौसला आफजायी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विश्व रक्तदान दिवस पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जिला अस्पताल में फीता काटकर शुभारम्भ कर 12 महादानियों की हौसला आफजायी को प्रमाण पत्र दिये। शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए प्रमाण पत्र दिये। जिला अस्पताल में हुए रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती। ब्लड बैंक में रक्त होने से इमरजेंसी में बहुत काम आता है। ये सीएचसी, पीएचसी केन्द्रों पर भेजा जाता है। सभी लोग मिलकर हर जगह रक्तदान करने को प्रेरित करें, तभी सफलता मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदानियों का उत्साह देखते बनता है। रक्तदान से लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर जिलाधिकारी

 रक्तदानियों को प्रमाण पत्र देते डीएम-एसपी।

ने रक्तदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ वंदना श्रीवास्तव, रक्त कोष प्रभारी डॉ शैलेंद्र सिंह, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार समेत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एचसी अग्रवाल, डॉ एके सिंह, डॉ पीडी चैधरी, सुनील कुमार सिंह, सुधीर अग्रवाल, निरंकारी सत्संग भवन से शिवभवन, अशोक कुमार गुप्ता, ज्ञान सिंह निषाद, शंकर दिन महादानियो को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर एक्सईएन लोनिवि प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ समेत जिला अस्पताल की रक्त बैंक टीम मौजूद रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages