संचारी रोग से बचाव के लिए बच्चों को किया जागरूक
फतेहपुर, मो. शमशाद । तेलियानी विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय बिलंदपुर में विद्यालय प्रवेश उत्सव एवं संचारी रोगों से रोकथाम के लिए जन जागरण अभियान उत्साहपूर्वक मनाया गया। विद्यालय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी तेलियानी राजेश कटियार ने नव प्रवेशी बच्चों को रोली टीका लगाकर मुंह मीठा कराया। साथ ही विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को नामांकन कराने के लिए लोगों को अभिप्रेरित किया।
![]() |
बच्चों को रोली टीका लगाकर मुंह मीठा कराते शिक्षक। |
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से आए डा. अनुराग श्रीवास्तव ने बच्चों को संचारी रोगों के फैलाव एवं रोकथाम विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देकर बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान रेखा गौतम ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उनका हमेशा से यही प्रयास है कि उनके ग्राम सभा का विद्यालय बेहतर से बेहतर बन सकें। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता देवी ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर योगेन्द्र सिंह सचिव, अदीप सिंह, वेद वर्मा, सुषमा, प्रेमलता, नीलू, नेहा, प्रभा देवी, प्रतिभा, फैजान एवं स्वास्थ्य विभाग से अनेक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment