सावन के अंतिम सोमवार में भोले बाबा का जल व दूध से अभिषेक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 19, 2024

सावन के अंतिम सोमवार में भोले बाबा का जल व दूध से अभिषेक

श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार हुए शिवालय

बम-बम भोले के जयकारों से गूंजते रहे शिवालय

फतेहपुर, मो. शमशाद । सावन के अंतिम सोमवार को भी शिवालयों में आस्थावानों की भीड़ उमड़ी। भोर पहर से ही शहर की सड़कों में हर हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे। जलाभिषेक के लिए भक्तों को लाइनों में लग कर इंतजार करना पड़ा। कभी कांवरियों का जत्था तो कभी शिव बारात से पूरा क्षेत्र भक्तिमय होता रहा। मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ साथ कई धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए। इसी दिन रक्षाबंधन होने के कारण सुबह सवेरे और भीड़ देखने को मिली। सावन माह में पड़ने वाले हर सोमवार को शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ती रही है। शहर के ताम्बेश्वर मंदिर, मोटे महादेवन, बड़ा शिवाला समेत जिले के अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। शिव मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर से लेकर अंदर तक जवानों की तैनाती रही। पूजा अर्चना का सिलसिला शाम तक चलता रहा।

सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु।

राज राजेश्वर धाम पहुंचे भक्त

जहानाबाद क्षेत्र के श्री राजराजेश्वर धाम में भक्तों ने दूध, दही, शहद, गंगाजल, बेलपत्र, फूल, धतूरे, चन्दन आदि से भोलेनाथ का अभिषेक किया। दोपहर बाद बाबा का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। देर शाम महाआरती में भक्तों की भीड़ जुटी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages