पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 19, 2024

पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

चोरी के मामलों में काफी दिनों से चल रहा था फरार

तमंचा, नगदी और चोरी का सामान बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । चोरी के मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी कार्यवाई में गोली लगने से शातिर घायल हो गया। पुलिस टीम ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम की इस सफलता पर एसपी धवल जायसवाल ने पच्चीस हजार रूपए का ईनाम देकर पुरस्कृत किया। थानाध्यक्ष खखरेरू प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष हथगांव वृंदावन राय व थानाध्यक्ष धाता आलोक पांडेय रविवार की रात खखरेरु थाना क्षेत्र के हाकीमपुर खंतवा मोड़ के पास चेकिंग कर रहें थे। तभी मोड तिराहा के निकट एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पेनल के साथ कहीं भागने के फिराक में गाड़ी के इंतजार में खडा था। पुलिस टीम को देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जबावी कार्यवाई में पुलिस ने भी

घायल हिस्ट्रीशीटर को ले जाती पुलिस टीम।

फायरिंग की। जिससे अफताब पुत्र हबीबउल्ला निवासी हकीमपुर खंतवा गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ। 3 पेनल व 1 अवैध शस्त्र 2 खोखा कारतूस 1 जिंदा कारतूस व 17540 रुपये बरामद किया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी थाना खखरेरू का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। आरोपी के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर 24 से अधिक मुकदमें पजीकृत हैं। आरोपी खखरेरू धाता और हथगाम थाने में दर्ज मुकदमों में फरार चल रहा था काफी दिनों से इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages