क्षय रोगियों को पोशण व जरूरतमंदों को दी राहत सामग्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 23, 2024

क्षय रोगियों को पोशण व जरूरतमंदों को दी राहत सामग्री

पुराने पंद्रह सदस्यों का हुआ सम्मान, सभी ने कार्यक्रम को सराहा

रेडक्रास सोसाइटी के प्रदेश महासचिव समेत डीएम ने कार्यक्रम में निभाई सहभागिता

फतेहपुर, मो. शमशाद । सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने गोद लिए क्षय रोगियों को पोषण सामग्री, चिन्हित जरूरतमन्दों को राहत सामग्री वितरण कर सेवा की नई इबारत लिखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हिमाबिन्दु नायक महासचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश, अध्यक्षता जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीओ पवन कुमार मीना, अखिलेंद्र शाही वाइस चेयरमैन, अरुण सिंह, अमिता श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरि उपस्थित रहे। मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को डाक बंगले से गाड़ियों के काफिले के साथ ढ़ोल बाजे के साथ प्रेक्षागृह लाया गया। जहां उनका स्वागत हुआ। शुभारंभ रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेन्ट की प्रतिमा में मंचासीन अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप

जरूरतमंदों को सामग्री सौंपते रेडक्रास के प्रदेश महासचिव व डीएम।

प्रज्जवलित कर किया। चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने अतिथियों को 21 किलो की माला से सुशोभित किया। साथ ही सभी को प्रतीक चिन्ह, शाल भेंटकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में 121 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री, चिन्हित जरूरतमन्दों में 29 को तिरपाल, 12 को लालटेन, 9 को बाल्टी, 10 को टीशर्ट, 15 को हाइजीन किट प्रदान की गई। सोसाइटी के पुराने 15 सदस्यों बलिराज उमराव एडवोकेट, डॉ अनिल कुमार पांडेय, डॉ अचला पांडेय, डॉ एमसी बाजपेई, दिलीप कुमार पांडेय, दिनेश चंद्र गुप्ता, सुनीत सिंह, रामनरेश शर्मा, राजा सिंह, विवेक कुमार, सत्यभगवान, राहुल पुरवार, मोनू रस्तोगी, राममिलन शिवहरे, विपुल श्रीवास्तव को माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह व शाल भेंटकर सम्मानित किया। संचालन आजीवन सदस्य प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ खलीक जमा खान प्रोफेसर अमरीकन विश्वविद्यालय दुबई, राजेश मिश्रा, सीमा बाजपेई, प्रीतेश श्रीवास्तव व वाइस चेयरमैन डॉ रजिया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, पंकज कुमार अवस्थी, स्मिता सिंह, मोहन ज्योति, डॉ विवेक श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र शुक्ल, प्रहलाद सिंह गौतम, विनोद श्रीवास्तव, लालजी श्रीवास्तव सहित तमाम लोग रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages