दलदल में बदल गई शांतीनगर वर्कशॉप के पीछे की रोड - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 28, 2024

दलदल में बदल गई शांतीनगर वर्कशॉप के पीछे की रोड

ईओ साहब एक नजर वार्ड नंबर एक की तरफ भी देख लीजिए

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद के आधे से ज्यादा वार्ड ऐसे हैं कि जहां लगातार गंदगी देखने को मिलती है। जिसको गंभीरता से देखते हुए नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए कि हर वार्ड और शहर की गलियां नालियों को स्वच्छ और साफ़ रखा जाए और एक तरफ कुछ वार्ड ऐसे भी है जहां पर सफाई के नाम पर बस दिखावा किया जाता है। ऐसा ही एक मंजर शांतीनगर रोडवेज वर्कशॉप के पीछे का है। जहां सफाई कर्मी सिर्फ सफाई का दिखावा करके ही चले जाते हैं। अगर सही मायने में सफाई की जाए तो जलभराव से लोगों को निजात मिल सकती है और वही शांतीनगर वर्कशॉप के पीछे का एक स्कूल जहां छोटे-छोटे स्कूली बच्चे लगातार पानी से होकर स्कूल जाते हैं तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा अपनी बहन को गोद में उठाकर स्कूल जाता है। कभी गिरकर चोटहिल भी हो जाते हैं। सफाई नायक और

शांतीनगर वर्कशाप के पीछे गली में जलभराव।

सभासद का कहना है कि जल निकासी न होने का कारण वहां पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। सरकार ने विकास के नाम पर पानी के तरह पैसा बहाया लेकिन जिम्मेदारों की वजह से समस्या जैसे की वैसे ही बनी हुई है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि नेता चुनाव के समय पर आकर तो वादे लंबे-लंबे करते है लेकिन आज वार्डवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो वह नेता कहां गायब हो गए हैं। आखिर वार्डवासियों को इस दलदल भरे रास्ते से कब और कैसे मिलेगी निजाद। वार्डवासियों ने बताया कि लगभग एक साल होने को हैं। हम लोग इस तरह की समस्या और जलभराव और गंदगी से जूझ रहे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि जिस तरह से नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छता का अभियान निरीक्षण किया है और निरीक्षण कर रहे हैं। कुर्सी में बैठे जिम्मेदारों को कब अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा और जनता को कब नई सौगात मिलेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages