समाजसेवियों द्वारा जगह जगह बाँटे गए लंगर
राजापुर, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : कस्बा राजापुर में मुस्लिम समाज के अंजुमन, गरीबनवाज अहले, सुन्नत कमेटी के तत्वावधान में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के बीच आज मिलाद उन नबी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं जगह जगह पर समाजसेवियों द्वारा लंगर बाँटे गए। सुरक्षा के दृष्टिगत तहसीलदार राम सुधार राम प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अतहर नईम ने बताया कि इस त्योहार को बारावफात के रूप में मनाया जाता है और हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोग रात भर मस्जिदों में इबादत करते हैं और जलसा (इस्लामिक सभा) का आयोजन भी किया गया और मोहम्मद साहब की शान में नज्म पढ़े जाते हैं और कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस भी निकाला गया तथा इस दिन गरीबों को नए कपड़े, राशन और दान देकर परम्पराओं को लोग कायम रखते हैं। उन्होंने बताया कि पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म अरब के शहर मक्का में 570 ई० में हुआ था और इस्लाम धर्म के अनुसार मोहम्मद साहब से पहले तक 1 लाख 24 हजार नबी आये और मोहम्मद साहब आखिरी नबी थे और अल्लाह ने इन्हीं को पवित्र कुरान अता किया था, जिसे आकाशीय किताब भी कहते हैं। बताया कि इस्लाम धर्म में चार आसमानी ग्रन्थ हैं जिसमें कुरान की सबसे ज्यादा मान्यता है। जलसा का जुलूस शाही इमामबाड़े
से होते हुए सब्जी मंडी, पश्चिम नाका, थाना रोड से होते हुए नगर पंचायत विस्तारित क्षेत्र हुसईपुरवा तथा मो० महबूब के घर के पास भी जलसा मुकाम किया और लंगर बाँटा गया। इसी क्रम में हिन्दू समाज के संजीव मिश्रा, वकीला परवीन उर्फ नूरी, खान गुंजा खान सैफ खान लाली खाँ, वसीम कुरैशी, मेराजुल हक के दरवाजे पर भी लंगर का वितरण किया गया। इस मौके पर पेश इमाम मोईन अहमद, मो रफी, मो सफीक, वसीम कुरैशी, मो रईस अहमद, आबिद अली, साबिद अली, मो अली, साहब अली, शाबिर अली, इकबाल अहमद, शब्बीर अहमद, मो रफीक, मदार कुरैशी, मो हारून, मो नसीम, पूर्व सभासद राजेश श्रीवास्तव, शंकरदयाल जायसवाल, चमन रैकवार, सुरेश जायसवाल, कल्याण गोस्वामी, मन्नू सोनी आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार ग्राम मुस्लिम पुरवा कोलगदहिया मे जशने ईद मिलादुन्न का जूलूस निकाला गया। जिसमे गुलसने ए रजा ए मुस्तफा कमेटी के सदर अध्यक्ष हाजी रज्जन अली ठेकेदार, गुलसने ए रजा ए मुस्तुफा कमेटी सदर अध्यक्ष अल्ला रख्खू वैद, उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, शेर अली मंसूरी, हाफिज तौफीक रजा, हाफिज इसरार अली, हाजी इदरीश अली, हाजी रमजान अली, हाजी अली हुसैन, नफीस अहमद, गुलाब अहमद, नवाब खान, इकबाल बाबू, सलीम प्रधान पाही, कासिम अली, फहीम खान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment