एबीवीपी ने की पहाडी नगर इकाई की घोषणा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 16, 2024

एबीवीपी ने की पहाडी नगर इकाई की घोषणा

पहाड़ी, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा पहाडी नगर इकाई का गठन किया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक तेज प्रकाश चतुर्वेदी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नितेश त्रिपाठी और कर्वी नगर इकाई के सह मंत्री प्रशांत त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। जिला संयोजक तेज प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रों में छिपी हुई विविध प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने वाली महाविद्यालयीय गतिविधियाँ बढाने के प्रयास के साथ ही स्वयं अपनी इकाइयों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताएँ, साहित्य एवं नाट्य स्पर्धाएँ, सम्मेलन, प्रतिभा संगम, रंगतोरण, कैरियर मार्गदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास शिविर आदि आयोजन होते हैं। अभियांत्रिकी के छात्रों के तकनीकी प्रयोगों की स्पर्धा-डिपेक्स, सृजन, सृष्टि आदि मेडिकल, भारतीय औषधिशास्त्र एवं कृषि के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः मेडीविजन, जिज्ञासा और एग्रीविजन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये जाते हैं। पहाडी

 एबीवीपी ने की पहाडी नगर इकाई की घोषणा

नगर इकाई गठन में पहाडी नगर अध्यक्ष के रूप में राजू सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, दीपक चौरसिया, अजय पांडेय, नगर मंत्री शिवम चतुर्वेदी, नगर सहमंत्री ज्योति सिंह, अजीत सिंह, महेंद्र सिंह, शिवम पांडेय, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक पुष्पराज पटेल, सहसंयोजक बबलू पटेल, एसएफडी संयोजक भारत पटेल, एसएफएस सहसंयोजक किशन पटेल, एसएफडी संयोजक दीपक चतुर्वेदी, सहसंयोजक शिवनारायण, नगर सोशल मीडिया संयोजक शिवांश पांडेय, सह संयोजक मानस त्रिपाठी, एग्री विजन संयोजक युवराज सिंह, सहसंयोजक विपिन यादव, डिवीजन संयोजक रोहित नामदेव, सहसंयोजक ऋषभ विश्वकर्मा, नगर कार्यकारिणी सदस्य अरुण सिंह, अचल सिंह, महेंद्र यादव, नितिन राज उपाध्याय, सत्यम शुक्ला, अनिल यादव, नवराज यादव को दायित्व दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages