अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 24, 2024

अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कल पेंशन आक्रोश मार्च निकाले जाने की दी सूचना

फतेहपुर, मो. शमशाद । एनपीएस व यूपीएस के विरोध में 26 सितंबर को पेंशन आक्रोश मार्च निकाले जाने को लेकर मंगलवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि मार्च में विभिन्न विभागों के संगठन व कर्मचारी शामिल होंगे। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष निधान सिंह व जिला महामंत्री महेंद्र मौर्य की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि गुरूवार को अपरान्ह ढाई बजे अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारी।

मंच, एनएमओपीएस के राश्ट्रीय आहवानपर जिले में भी एनपीएस व यूपीएस के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। जिसमें जनपद के समस्त शिक्षक, कर्मचारी व विभागों के संगठन शामिल होंगे। ज्ञापन में बताया गया कि आक्रोश मार्च स्कूटी व मोटरसाइकिल से ढाई बजे नहर कालोनी से प्रारंभ होकर पटेलनगर, वर्मा चौराहा, ज्वालागंज, बाकरगंज, सदर अस्पताल, बिंदकी बस स्टाप, पत्थरकटा चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त होगा। जहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपे जाएंगे। इस मौके पर तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages