प्रदूषण को रोकने व भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने की उठी मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 28, 2024

प्रदूषण को रोकने व भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने की उठी मांग

परिवर्तन फाउंडेशन के साथ पूर्व विधायक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । भाजपा नेता एवं जहानाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक आदित्य पाण्डेय ने शनिवार को परिवर्तन फाउंडेशन के साथ जिलाधिकारी को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर इंडस्टीरियल एरिया में प्रदषण को नियंत्रित करने के साथ ही भू-माफियाआें पर शिकंजा कसने की मांग उठाई। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में फाउंडेशन ने अवगत कराया कि चौडगरा इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत ग्राम गोधरौली, रावतपुर, रामपुर में कई फैक्ट्रियां टायर जलाकर केमिकल निकालने का कार्य करती हैं और बिना मानक के संचालित हैं। धुएं व अवशिष्ट पदार्थ संपूर्ण मानव, पशु-पक्षियों व फसलों व वातावरण के लिए अत्यधिक हानिकारक व जानलेवा है। निकट भविष्य में इस क्षेत्र के वीरान होने का संकट है। इसलिए इन इकाईयों को बंद किए जाने योग्य है। मांग किया कि पदमा नाम कंपनी व रामपुर आदि स्थलों में मानक के विपरीत संचालित टायर जलाने आदि की समस्त फैक्ट्रियों

डीएम को ज्ञापन सौंपते पूर्व विधायक आदित्य पाण्डेय।

की जांच कराकर पूर्णतः बंद किया जाए। इसी तरह ग्राम हरसिंहपुर तहसील बिंदकी में स्थित भूमि गाटा संख्या-13 रकबा 0.8580 हे. व संलग्न ग्राम साई परगना व तहसील बिंदकी में स्थित भूमि गाटा संख्या-227 रकबा 0.8090 हे. चकबंदी पूर्व से श्रेणी-2 अकृषित आबादी खाते में दर्ज है। दोनों भूमि पर अधिकांश क्षेत्रफल पर आबादी दर्ज हुई थी। कुछ क्षेत्रफल पर एक दाल मील थी। एक कुख्यात भू-माफिया ने अज्ञात फर्जी व्यक्तियों को खड़ा करके अपने पक्ष में अवैधानिक ढंग से भूमियों के बैनामे निबंधित करा लिया। जबकि दोनों भूमियां सार्वजनिक उपयोग की भूमियां हैं। जिनको क्रय विक्रय का अधिकार किसी को प्राप्त नहीं है। यह भूमि औद्योगिक क्षेत्र चौडगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे है। मांग किया कि उच्च स्तरीय जांच कराकर भूमाफिया के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages