भाईचारे के साथ मनाया पैगंबर साहब का जन्म दिन, निकाला जुलूस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 16, 2024

भाईचारे के साथ मनाया पैगंबर साहब का जन्म दिन, निकाला जुलूस

जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान जगह-जगह लुटाए गए लंगर

बांदा, के एस दुबे । शहर में सोमवार को बारावफात के दोरान पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन धूमधाम के साथ मनाया गया। बाबूलाल चौराहे समेत कई इलाकों को सजाया गया। इसके साथ ही पूरी शानोशौकत के साथ जुलूस निकाला गया। मरकजी कमेटी के पदाधिकारी लगातार निगेहबानी करते रहे। इधर, पैलानी के खप्टिहा कलांं कस्बे में वारहवफात का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया यह पर्व पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे आलिही व सल्लम के योमे पैदाइश के उपलक्ष में मनाया गया जिसका जुलूस कस्बे में स्थित मस्जिद से होते हुए बस स्टैंड, मोती गोंडा से होते हुए शहीद बाबा तक पहुंचा। इस दौरान जुलूस में मोहम्मद तरीफ, मोहम्मदहिफ़्जुल, इमरान खान, इश्तियाकखान, हाफिज मोहम्मद यूनुस, मंसूर अली, नियाकूद्दीन, बसीरा, शमसुद्दीन, साबिर शेख,

जुलूस ए मोहम्मदी निकालते मुस्लिम भाई

मोहम्मद हनीफ के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में छोटी-छोटी बच्चियां तथा बच्चों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहकर, हिंदुस्तान जिंदाबाद, बड़ी उम्मीद है सरकार तशरीफ लाएंगे, जश्ने ईद मिलादुन्नबी के गगनचुंबी नारे लगाकर जुलूस निकाला इस जुलूस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा सहित चौकी का स्टाफ मौके पर मौजूद रहा। ओरन में अंजुमन कमेटी एवं नूरी मस्जिद कमेटी द्वारा नगर के सभी प्रमुख मार्गो पर तिरंगे एवं हरे झंडों के साथ जुलूस निकालने के उपरांत मस्जिद में मौलाना तुफैल अहमद की तकरीर को


सुना। इस मौके पर नूरी मस्जिद की मुतवल्ली हाजी डॉक्टर बाबू खान, भोला खान, अली हसन इमाम बख्श, सोहबत अली,रोशन,अनीस,तौकीफ रजा एवं अंजुमन कमेटी के प्रबंधक शकील अहमद, लाल मोहम्मद,दिलदार, दीन मोहम्मद हाफिज सईद, लाल मोहम्मद, खालिक, शमीम, इमाम अली आदि मौजूद रहे। जुलूस को शांत पूर्वक संपन्न करने के लिए चौकी प्रभारी हरि शरण सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जबकि तिंदवारी में गाजे-बाजे व वाहनों के जुलूस के साथ इस्लामी झंडा निकाला गया ।रसूलअल्लाह सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम की पैदाइश के मौके पर पेश इमाम नसीमुद्दीन हाफिज ने कहा रसूल अल्लाह ने हमेशा सच की राह पर चलने और मोहब्बत भाईचारे का का पैगाम दिया। ।सैकडो लोगों की मौजूदगी निकाले गए झंडा जुलूस के मौके पर कोतवाल राजेंद्र सिंह रजावत, कस्बा इंचार्ज सालिक प्रसाद पाठक, उप निरीक्षक रोशनी सेंगर, पुलिस दल मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी

को अंजाम दे रहे थे। बारहवफात कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर ने कहा सच्चाई की राह पर चलने का पैगाम देने वाले रसूल अल्लाह सल्लल्लाहू अलैहिवसल्लम की पैदाइश पर आज पूरा नगर झूम रहा है। याकूब खान, सज्जाद हाफिज, बुल्लू अली, रसूल, अय्यूब कुरैशी, लाल मिर्जा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश चंद्र साहू, रामबाबू सोनी ,दीपू सोनी, आरिफबेग, हाफिज नसीमुद्दीन, रियाज अहमद, सलमान खान मौजूद रहे।अतर्रा में मुस्लिम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाया जाने वाले बारावफात मिलाद उन नबी सोमवार को कस्बे में मुस्लिम समुदायों के द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया, जहां पर मुसलमानों ने पूरे कस्बे में जुलूस निकालकर मस्जिद में जाकर नमाज अदा किया। सभी ने मोहम्मद साहब के दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। जुलूस जरुहा चौकी से शुरू होकर बांदा रोड, बिसंडा रोड, नरैनी रोड, बदौसा रोड से होते हुए पूरे नगर में निकाला गया। झंडे लिए हुए छोटे छोटे बच्चो का उत्साह देखने लायक रहा। जुलूस का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। पूरे जुलूस में अमन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी भारी पुलिस

बल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर नगर के हाजी शाकिर अली, हसमत अली, मुबारक अली, वाजिद अली, जाहिद अली, मुमताज, सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग मौजूद रहे। इसके अलावा बदौसा, नरैनी, करतल, कालिंजर समेत अन्य स्थानों पर भी बारावफात धूमधाम के साथ मनाया गया। नरैनी कस्बा सहित क्षेत्रीय इलाकों में बारावफात का जुलूस निकालकर बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने मोहम्मदी जुलूस को बड़े ही सादगी के साथ निकालकर पूरे नगर में घुमाया । अंत में करतल मार्ग पर पहुंचकर मस्जिद के समीप समापन किया गया । लोगो द्वारा कस्बा के अतर्रा मार्ग में डॉ नियाजी, बाजार में बशीर भवन, तथा करतल मार्ग में जगह जगह लंगर लुटाये गए । जुलूस में पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी, कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह , सहित पुलिस फोर्स शामिल रहा। कस्बा के अलावा हड़हा, कबोली ,सराय जदीद, जमवारा, लहूरेटा व नरैनी के मुस्लिम भाई भारी संख्या में जुलूस में शामिल हुए । इसके अतिरिक्त ग्रामीण इलाका करतल, कालिंजर, नहरी, लहुरेटा सहित आदि गावो में मुहम्मदी जुलूस निकाल कर लंगर लुटाए गए। पैलानी तहसील के चिल्ला ,सादीमदनपुर,गौसीपुर,शादीपुर कस्बे मे वारहवफात का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया यह पर्व पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे आलिही व सल्लम के योमे पैदाइश के उपलक्ष में मनाया गया जिसका जुलूस कस्बे में स्थित मस्जिद से होते हुए सादीमदनपुर से होते हुए चौराह से होते हुए चिल्ला संगम इण्टर कॉलेज के गेट तक पहुंचा। इस दौरान जुलूस में अंसार अहमद ठेकेदार मोहम्मद यासिर, मोहम्मद ताहा, इमरान , इश्तियाक, मोहम्मद यूनुस, मंसूर अली, हाजी अय्यूब, मो अनस, सलमान , साबिर,मोहम्मद हनीफ राजू फारूकी के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में छोटी-छोटी बच्चियां तथा बच्चों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहकर, हिंदुस्तान जिंदाबाद, बड़ी उम्मीद है सरकार तशरीफ लाएंगे, जश्ने ईद मिलादुन्नबी के गगनचुंबी नारे लगाकर जुलूस निकाला इस जुलूस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस चिल्ला थाना प्रभारी कृष्ण देव त्रिपाठी व SI कृपाशंकर मिश्रा और समस्त स्टाफ मौके पर मौजूद रहा। बदौसा में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म दिन पर्व बडे ही धूम धाम के साथ दोपहर बाद कस्बे के इस्लाम को मानने वालों नें भब्य झांकियां वाहनों में सजा कर कामता प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय ग्राउण्ड में एकत्र हुए और गाजे बाजे, घोड़ों के साथ जुलूस नगर भ्रमण करते हुए निजामीनगर में समाप्त हुआ। सोमवार को इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिन के मौके पर तेरी रहमतों का दरिया सरे आम चल रहा है, डीजे के गीतों के साथ रंग विरंगी परिधानों में ट्रैक्टर ट्राली पर मक्का मदीने का सीन, पालने में मोहम्मद साहब की झांकी, घोडों के साथ इस्लाम धर्म में हर साल की भांति रबी उल अव्वल महीने की 12 तारीख को मिलादुन्नबी को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार इस बार कस्बे में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया। पैगंबर मोहम्मद साहबने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया। इस त्योहार को नबी मुहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया गया। कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नमाज पढ कर अपने परिजनों और करीबियों से मिलकर मिलाद-ए-नबी की शुभकामनाएं दी तथा ईद-ए-मिला-उन-नबी के मौके पर इन संदेशों से मुबारकबाद दे सकते हैं। थानाध्यक्ष बदौसा जय चन्द सिंह पुलिस बल के साथ पूरे जुलूस में मुस्तैद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages