बबेरू क्षेत्र के पतवन गांव में आयोजित किया गया दंगल
बबेरू, के एस दुबे । क्षेत्र के पतवन गांव में ग्राम प्रधान सुनील यादव व ग्रामवासियों के द्वारा आयोजित विशाल दंगल का आयोजन हुआ जिसमें कई राज्यो के पहलवानों ने किस्तम आजमाई दंगल के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक विशम्भर सिंह यादव रहे। क्षेत्रीय विधायक ने छोटालाड़ी पहलवान अयोध्या व धर्मवीर पहलवान झांसी का हाथ मिलवाया जिसमे अयोध्या के पहलवान विजयी रहे।दंगल में विधायक ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद कसरत पहलवानी भी सिखाये जिससे शरीर फुर्तीला व निरोग रहता है और कहे कि अपने बच्चों को नशे से बचाये।पहलवानो में ननकाई पहलवान लमेहटा ने राजेश कौशाम्बी सुधीर बिनवट ने राममिलन बाँदा राजेश मरका ने ब्रजेश हरियाणा राजेश रायबरेली ने किसन झांसी राजन फतेहपुर ने अनिल रायबरेली मनोज जालौन ने अतुल प्रयागराज जीवनलाल पाल मुरवल ने इंद्रजीत बाराबंकी को चित किया इस दौरान इंद्रजीत यादव मुलायम सिंह यादव ज्ञानसिंह रामराज यादव विजय द्विवेदी अखिलेश पाल अनुज यादव अशोक यादव सुरेश राजा यादव रामनारायण जयबाबू सहित सैकड़ों लोग ग्रामवासी मौजूद रहे।
पहलवानों का हाथ मिलवाते विधायक विशंभर यादव। |
इसी तरह तिंदवारी में जल बिहार मेला में सोमवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें कई जिलों से आए पहलवानों के दावा पेच देखकर लोग रोमांचित हुए और तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया ।मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया दंगल का शुभारंभ कुरसेजा धाम आश्रम के महंत परमेश्वर दास त्यागी ने किया। प्रतियोगिता में झांसी, जालौन, कानपुर ,मथुरा, दिल्ली ,हरियाणा ,पंजाब, चित्रकूट व बांदा के पहलवानों ने दांवपेच दिखाएं। दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली के राकी को नेपाल के थापा ने पटखनी दी ।फतेहपुर के श्रीराम मथुरा के मोहन आगरा के ओमवीर मिरगनी के राधे श्याम आगरा के गोलू की कुश्ती बराबर पर छुट्टी ।पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन किया संचालन राम भवन रेफरी की भूमिका बुंदेलखंड केसरी कल्लू पहलवान ने की मेले में रामलीला आल्हा नौटंकी कीर्तन का मंचन हुआ । दंगल प्रतियोगिता में जल शक्ति राज मंत्री रामकेश निषाद ,कुरसेजा धाम आश्रम के महंत परमेश्वर दास त्यागी, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह. उत्तरी सहकारी समिति के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, नगर पंचायत प्रतिनिधि रमेश चंद्र साहू, भाजपा नेता राजनारायण द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि जयकरण वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, विजय सिंह, अमरीश कुमार, चंद्रमौलि श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, राजेंद्र नाथ श्रीवास्तव, तोसू यादव समेत मेला दंगल प्रबंध समिति के कार्यकर्ता सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इधर, जसपुरा में बरेहटा ग्राम प्रधान श्रीमती उर्मिला निषाद के नेतृत्व में बरेहटा में विशाल दंगल और मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय और बाहरी पहलवानों ने अखाड़े में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। मुख्य आकर्षण मथुरा से आए पहलवान राहुल सिंह और अलीगढ़ से आए नूनू पहलवान के बीच हुई कुश्ती रही, जिसमें राहुल पहलवान ने दमदार मुकाबले में नूनू पहलवान को पटखनी दी। इसके अलावा फिरोजाबाद के हैप्पी पहलवान और मथुरा के काली पहलवान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जो बराबरी पर छूटा। कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन प्रमोद निषाद द्वारा किया गया। दंगल के अंत में खप्टिहा कला की ग्राम प्रधान मैना निषाद ने दोनों विजेता पहलवानों को हाथ मिलवाकर उनकी हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में विशेष रूप से शादिप पहलवान, रामऔतार फौजी, रामहेत और रामकरन जैसी हस्तियां भी मौजूद रहीं। इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र में दंगल प्रतियोगिता की परंपरा को पुनर्जीवित किया और स्थानीय जनता में भारी उत्साह का संचार किया।
No comments:
Post a Comment