मानिकपुर में चकबन्दी की ठीक नहीं स्थिति, करें प्रगति
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने चकबंदी प्रक्रिया अधीन गांवों की समीक्षा में 2024-25 में धारा 52 के तहत लक्षित नौ गांवों बाबत सहायक चकबंदी अधिकारी, कानूनगो व लेखपाल को निर्देश दिये कि जो लक्ष्य मिला है सितंबर तक पूरा करें। अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने बताया कि दस वर्ष से अधिक समय से लंबित गांवों में धारा चार के तहत सर्वे को चकबंदी आयुक्त को पत्र लिखा जा चुका है। टीम गठित होते ही सर्वे कर लिया जाएगा।
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
गुरुवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चकबंदी न्यायालय में लंबित वादों में जल्द निस्तारण करायें। चकबंदी अधिकारी मानिकपुर को निर्देश दिये कि मानिकपुर स्थिति ठीक नहीं है, प्रगति कराए। नियम (109 क) के निस्तारित वादों बाबत जिलाधिकारी ने कहा कि जो लंबित वाद है, निस्तारण जल्द करायें। ग्राम अदालत, ग्राम चैपाल का आयोजन करें, ताकि वादों का निस्तारण हो सके। आईजीआरएस बाबत जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी व चकबंदी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री समीक्षा करते हैं। किसी प्रकार से डिफाल्टर न हो, सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहरलाल धर्मन, सहायक चकबंदी अधिकारी, कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment