आक्रोश मार्च में गूंजा पुरानी पेंशन का नारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 26, 2024

आक्रोश मार्च में गूंजा पुरानी पेंशन का नारा

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले निकाला गया जुलूस

प्रदेश संयुक्त मंत्री ने जुलूस को दिखाई हरी झंडी

बांदा, के. एस दुबे । अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले गुरुवार को सैकड़ों की तादाद में शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल करो, पेंशन हमारा अधिकार है, जैसे नारे लगाए। लाउडस्पीकर पर पेंशन गीत भी गुंजायमान हो रहे थे और जुलूस में ढोल नगाड़े भी शामिल थे। शिक्षक हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे है। शिक्षक एनपीएस और यूपीएस का विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को पंडित जेएन कालेज ग्राउंड से महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाला। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के दोरान अटेवा के पदाधिकारियों ने एक स्वर से पुरनी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की। प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र पटैल ने अपने संबोधन में कहा कि

प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों से भरा कलेक्ट्रेट परिसर

सरकार कर्मचारियों को छलना बंद करे। 20 वर्ष तक एनपीएस की खूबियां बताई जाती रहीं, अब उससे भी हानिकारक यूपीएस लागू कर दी। यदि यह स्कीम इतनी अच्छी है तो मंत्री, सांसद, विधायक खुद क्यों नहीं लेते हैं। कहा कि जल्दी ही हमारी ओपीएस बहाल नहीं हुई तो प्रदेश से लेकर संपूर्ण देश में आंदोलन तेज किया जाएगा। जिला संयोजक अनूप सिंह ने कहा कि सरकार एक देश एक विधान की बात करती है, लेकिन आज तक पेंशन एक समान नहीं कर पाई। नेताओं को ओपीएस कर्मचारियों को एनपीएस, यूपीएस नहीं चलेगा। जिला महासचिव जयनारायण श्रीवास ने कहा कि देश के लिए कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की रक्षा करने वाले अर्द्धसैथ्नक बलों को भी पेंशन नहीं है। अटेवा सबसे पहले अद्धैसैनिक बलों की पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ रहा है। इस दौरान सह संयोजक डीसी श्रीवस्तव, सह संयोजक आलोक यादव, भानुप्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष रणविजय सिंह, रामदेव सिंह, नेपाल सिंह यादव आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान विभिन्न विभागों बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पीडब्लूडी, स्वस्थ्य, मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, विकास भवन, सिंचाई विभाग, रेलवे, कृषि, नलकूप समेत अन्य विभागों व संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जुलूस में संयोजक अनूप सिंह, महासचिव जयनारयाण श्रीवास, मोहनलाल, आलोक यादव, भानुप्रताप सिंह, रणविजय सिंह, चंदन राजपूत, घनश्याम श्रीवास, अशोक बुंदेला, दयाशंकर द्विवेदी, छविनाथ पाल, मातादीन प्रजापति, शहनवाज खं, विनोद पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीतू सिंह, राजकीय नर्सिंग संघ प्रदेश अध्यक्ष वीना त्रिपाठी, महिला मोर्चा सह संयोजक रानी सिंह पटैल, प्रीती जायसवाल, शालिनी कनौजिया, सुनीता, सरिता, नीलम सिंह, रीमा सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages