शनिवार को झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 28, 2024

शनिवार को झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

बारिश ने शहरियों की बढाई मुसीबतें

गली-मोहल्लों में कीचड़ के साथ पानी भरा

फतेहपुर, मो. शमशाद । सितंबर के आखिरी हफ्ते में चल रहा बारिश का सिलसिला शहरियों के लिए मुसीबतें बढ़ रहा है। उमस से राहत के साथ बारिश आफत भी बनी है। गली-मोहल्लों और सड़कों पर जलभराव ने शहर से लेकर गांव तक राहगीरों की मुश्किल बढ़ी हैं। सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरने से खतरा बढ़ गया है। जानकर 29 सितंबर तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जता रहे हैं। बीते तीन दिनों में कई कई घंटे की बारिश ने शहर की सड़कों पर हुए मरम्मत कार्य की पोल खोल दी। शहर के मुख्य मार्गों सहित लिंक मार्गों के गड्ढों में भरा गया डामर-गिट्टी पानी के साथ ही बह गई। गड्ढों में विभाग के दावे उतरा रहे हैं। अब राहगीरों को आवागमन में समस्या हो रही है। वाहनों की चाल सुस्त होने से जाम भी लग रहा है। शनिवार को भी दोपहर में झमाझम बारिश होने से शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। शहर के अंदर की गलियों के भी हाल कुछ ऐसे ही है। बारिश के बाद यहां चलना मुश्किल है। शहर के जीटी रोड, रानी कालोनी, पीएसी परिसर, श्यामनगर, राधानगर, आबूनगर, बाकरगंज समेत मुख्य डाकघर एवं अन्य सरकारी कार्यालय परिसर लबालब नजर आए। नाला नालियों से समुचित जलनिकासी न होने से जलभराव का कारण बना। 

बारिश के बाद जीटी रोड पर जलभराव का दृश्य।

बिजली की आवाजाही करती रही परेशान

तीन दिन से बारिश के सिलसिले ने शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट भी पैदाकर दिया। दिन हो या रात, फाल्टों की झड़ी लगी रही। शहर समेतम ग्रामीणांचल क्षेत्रों में बिजली दिन में बारिश के चलते कई कई बार गुल होती रही। ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages